रिपोर्ट : वसीम अहमद
रूपईडीहा बहराइच। वन महोत्सव कार्यक्रम के तहत भारत नेपाल सीमावर्ती क्षेत्र के अब्दुल्लागंज वनरेंज के विभिन्न सेक्टर में पहले से निर्धारित प्रजाति के पौधों का पौध रोपण किया गया । इस कार्यक्रम में विकास खंड नवाबगंज के ब्लॉक प्रमुख जयप्रकाश सिंह नवाबगंज ने अपने सहयोगियों व वन क्षेत्राधिकारी हेमंत मणि एवं वन कर्मियों के साथ विभिन्न प्रकार के पौधों का रोपण किया गया। उन्होंने रेंज के क्षेत्र नम्बर 33 के 320हेक्टेयर में 3 लाख 52 हजार पौधे लगाने का लक्ष्य है। जिसमें प्रति हेक्टेयर क्षेत्र में 1100 पौधे नाली में बीज बोकर पौधे उगाकर पौधे चिन्हित स्थानों पर लगाया जाएगा। वन क्षेत्र चर्दा कक्ष संख्या 6के प्लाट नंबर 2 में सगौन,अर्जुन,जामुन,मौलश्री,बरगद, बांस सहित विभिन्न प्रकार के पौधों का रोपण किया। ब्लॉक प्रमुख ने कहा कि पर्यावरण बचाये रखने के लिए वृक्षारोपण करना अत्यंत जरूरी है। पौध रोपण कार्यक्रम में एस पी सिंह, विजय कुमार तिवारी, सुरेन्द्र कुमार मदेशिया, ललित त्रिपाठी, रिंकू सिंह, अतुल कुमार सिंह एवं वन कर्मी रमेश कुमार खन्ना, विनोद कुमार,मनोज कुमार सिंह, आज्ञाराम सहित दर्जनों लोग मौजूद रहे।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






