- मासूम बच्ची की हालत गंभीर मेडिकल कॉलेज लखनऊ में चल रहा है इलाज
रिपोर्ट : वसीम अहमद
रुपईडीहा बहराइच। रिस्ते को तार तार कर देने वाली एक दर्दनाक घटना प्रकाश में आई है। जब मौसी के हौवान लड़के ने ही लगभग 7 साल की मासूम बच्ची के लिए शैतान बन गया। देश में यौन उत्पीडन के खिलाफ सख्त कानून के बावजूद दारिन्दे युवक ने अपनी मौसी की 7 वर्षीया मासूम बच्ची को दिन में ही अपने घर में वेड पर पटक कर बलात्कार कर डाला। उस समय बच्ची काफी चीखी चिल्लाती रही मगर उस वक्त घर में कोई नहीं था। बाद में युवक ने उसे धमकाया कि किसी को कुछ न बताना। दहशत के कारण मासूम ने किसी को कुछ नहीं बताया। यह घटना रुपईडीहा थाना अंतर्गत ग्राम सभा सुजौली म प्रार्थना पत्र दिया है। जिसमें उसने उल्लेख किया है कि हमारी सात वर्षीया मासूम बच्ची के साथ मेरी सगी बहन के लड़के ने ही बालात्कार किया है। उसने आरोपी को गिरफ्तार कर सख्त से सख्त सजा दिलाने की मांग किया है। उक्त मासूम बच्ची के जनगांग से अधिक खून गिरने के कारण उसकी हालत काफी गंभीर थी। जिसको पुलिस ने कल देर रात मेडिकल के लिए जिला अस्पताल बहराइच में भर्ती कराया है। वहां के डाक्टरों ने बच्ची की हालत गंभीर देखते हुए आज सुबह 4 बजे ही लखनऊ मेडिकल कॉलेज के लिए रिफर कर दिया। पीड़ित मासूम बच्ची के परिवार वालों ने बताया है कि बच्ची की हालत काफी गंभीर है। मेडिकल कॉलेज में इलाज चल रहा है । पुलिस ने बालात्कार करने वाले आरोपी लुकई उर्फ अजमत अली पुत्र मोहब्बत अली निवासी सुजौली थाना रुपईडीहा के खिलाफ मुकदमा दर्ज मामले की जांच शुरू कर दी है। पीड़ित मासूम बच्ची की मां हासमा पत्नी नसीम ने बताया है कि वह अपनी सगी बहन हसरतुन की लड़की की शादी में शामिल होने के लिए 5 दिन पहले सुजौली गांव अपनी सात वर्षीया मासूम बच्ची के साथ आई थी। अपनी बहन के कहने पर मैं अपनी बच्ची को छोड़कर अपने घर राजापुर दा0 जालालपुर वापस चली गई। मंगलवार सुबह 11 बजे उसकी बहन का फोन आया कि तुम जल्दी से आ जाओ तुम्हारी बच्ची की तबियत जादा खराब है। वह भाग कर अपनी बहन के घर पहुंची तो देखा कि बच्ची के जननांग से खून बह रहा है। मां के पूछने पर मासूम बच्ची ने शैतान बने लुकई की सारी करतूत रोते रोते अपने साथ हुए बालात्कार की बात कही। पीड़ित मां ने यह भी बताया कि अपने गांव के कई लोगों के साथ जब मैं अपनी बच्ची के साथ रुपईडीहा थाने पहुंची तो पुलिस ने लगभग 5 घन्टे के बाद प्रार्थना पत्र देने के लिए कहा। हमारी बच्ची को बार बार खून गिर रहा था। जिससे वह दर्द से बेहाल थी। जब आसपास गांव वालों को घटना की जानकारी हुई तो लोगो मे काफी आक्रोश व्याप्त हो गया। इस सम्बंध में जब थाना प्रभारी निरीक्षक रुपईडीहा श्रीधर पाठक से पूछा गया तो उन्होंने बताया कि आरोपी को पकड़ने का प्रयास जारी है जल्द ही उसको गिरफ्तार कर लिया जायेगा।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






