बहराइच 06 जुलाई। देश के यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी की प्रेरणा एवं प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी के निर्देश पर वर्षा काल 2022 में प्रदेश में चरणबध्य रूप से 35 करोड़ पौधरोपण का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। जनपद के लिए आंवटित 71 लाख 57 हजार 622 पौधरोपण लक्ष्य के सापेक्ष शत प्रतिशत पौधरोपण को सुनिश्चित कराये जाने के उद्देश्य से मंगलवार को देर शाम कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित बैठक में 05 जुलाई 2022 को संचालित बृहद वृक्षारोपण अभियान की समीक्षा की गयी। बैठके दौरान समीक्षा में पाया गया कि निर्धारित लक्ष्य 50 लाख के सापेक्ष 51 लाख 40 हजार 495 पौधे रोपित किये गये। जिसपर जिलाधिकारी ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए सभी सम्बन्धित को बधाई देते हुए निर्देश दिया कि इसी प्रकार आगामी निर्धारित तिथियों में भी लक्ष्य के सापेक्ष शत प्रतिशत वृक्षारोपण सुनिश्चित कराये। साथ ही रोपे गये पौधों के सुरक्षा के भी पुख्ता प्रबन्ध किये जाय।
बैठक के दौरान प्रभागीय वनाधिकारी बहराइच मनीष सिंह द्वारा बताया गया कि 05 जुलाई 2022 को संचालित बृहद वृक्षारोपण अभियान के दौरान वन विभाग व ग्राम विकास विभाग द्वारा 20-20 लाख, कृषि विभाग 04 लाख, रेशम विभाग 24 हजार, उद्यान विभाग 2.20 लाख, पंचायती राज व पर्यावरणीय विभाग 1.5-1.5 लाख, रेलवे व नगर विकास 10-10 हजार, उच्च शिक्षा 20000, रक्षा विभाग 14000, स्वास्थ्य विभाग 12000, लोक निर्माण विभाग व जलशक्ति विभाग 14560-14560, सहकारिता विभाग 11760, पशुपालन विभाग 11200, उद्योग विभाग 9940, उर्जा विभाग 8960, प्राविधिक शिक्षा विभाग 8120, गृह विभाग 8120, माध्यमिक शिक्षा 5715, बेसिक शिक्षा 28 हजार, आवास विकास 3000, श्रम विभाग 3900 तथा परिवहन विभाग द्वारा 2660 पौधे रोपे गये है। इस प्रकार जनपद में कुल 5140495 पौधरोपण किया गया।
इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी मनोज, नगर मजिस्ट्रेट ज्योति राय, उप जिलाधिकारी सदर सुभाष सिंह धामी, प्रशिक्षु आईपीएस अनुराग प्रियदर्शी, सीएमओ डॉ एस.के. सिंह, उप निदेशक कृषि टी.पी.शाही, जिला विद्यालय निरीक्षक डॉ चन्द्रपाल, डीसी मनरेगा के.डी. गोस्वामी, डीपीआरओ उमाकान्त पाण्डेय सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारी मौजूद रहे।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






