बहराइच 06 जुलाई। राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजनान्तर्गत वितरण व्यवस्था को पारदर्शी, सरल एवं मितव्ययी बनाये जाने के उद्देश्य से जनपद में संचालित ‘‘सिंगल स्टेज परिवहन व्यवस्था’’ की सत्त निगरानी के लिए जिला खाद्य विपणन अधिकारी के कार्यालय में कन्ट्रोल रूम की सथापना की गई है साथ ब्लाक स्तर पर पयवेक्षणीय अधिकारियों की भी तैनाती की गयी है। जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चन्द्र के निर्देश पर जिला खाद्य विपणन अधिकारी के कार्यालय में स्थापित कन्ट्रोल रूम का मोबाइल नम्बर 7839565038 है। यह कन्ट्रोल रूम पूर्वान्ह 10ः00 बजे से सॉयकाल 06ः00 बजे तक क्रियाशील रहेगा। इसके अलावा ब्लाक स्तर पर भी क्षेत्रीय विपणन अधिकारी/विपणन निरीक्षकों को पर्यवेक्षणीय अधिकारियों को तैनात किया गया है।
विकास खण्ड चित्तौरा के लिए देवेन द्विवेदी मो. 9451216685, रिसिया में उमेश पाण्डेय मो.न. 8318830662, बलहा में संतोष कुमार श्रीवास्तव मो.न. 9450870246, नवाबगंज में ओम प्रकाश मो.न. 8755926257, शिवपुर हरिनाथ मो.न. 9452311530, मिहींपुरवा में रोहित वर्मा मो.न. 9129666934, महसी में विनीत पाल सिंह मो.न. 9648881992, तेजवापुर में तीजेन्द्र प्रकाश मो.न. 9473509674, फखरपुर में विकास गुप्ता मो.न. 7985680332, जरवल में रोकुश कुमार मो.न. 9838849105, कैसरगंज में कमलेश कुमार टुनटुन मो.न. 9120282012, हुज़ूरपुर में मनोज कुमार सिंह मो.न. 8756762476, पयागपुर में विजय यादव मो.न. 9415716213 तथा विशेश्वरगंज ब्लाक में राजेश कुमार गुप्ता मो.न. 9889580680 पर्यवेक्षण की जिम्मेदारी सौंपी गई है।
डीएम डॉ. चन्द्र ने जिला खाद्य विपणन अधिकारी को निर्देश दिया है कि कन्ट्रोल रूम के नम्बर का व्यापक प्रचार-प्रसार कराते हुए जिला स्तरीय अधिकारियों, समस्त ट्रक चालकों, उचित दर विक्रेताओं, हैण्डलिंग एवं परिवहन ठेकेदारों को उक्त नम्बर उपलब्ध कराया जाय। परिवहन कार्य में लगे हुए समस्त ट्रक ड्राइवरों, हैण्डलिंग ठेकेदारों/उनके अधिकृत प्रतिनिधियों का डाटाबेस तैयार किया जाय। कोई भी शिकायत प्राप्त होने पर पूर्ति निरीक्षक व विपणन निरीक्षक तत्कान मौके पर जाकर तौल कराकर स्टॉक की मात्रा, गुणवत्ता का स्थलीय सत्यापन करेंगे। ठेकेदार द्वारा, निर्धारित समयावधि में उचित दर विक्रेता को सम्पूर्ण मात्रा एवं गुणवत्ता का खाद्यान्न न देने सम्बन्धी शिकायत प्राप्त होने पर नियमानुसार कार्यवाही अमल में लायी जाय। उचित दर विक्रेताओं को प्राप्त होने वाले खाद्यान्न की मात्रा एवं गुणवत्ता की शत-प्रतिशत पुष्टि पूर्ति निरीक्षकों/विपणन निरीक्षकों द्वारा उचित दर विक्रेता से दूरभाष पर सम्पर्क कर की जायेगी।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






