- पुलिस,कस्टम, एसएसबी तथा अन्य सुरक्षा एजेंसियों की भूमिका संदिग्ध
रिपोर्ट : वसीम अहमद
रुपईडीहा बहराइच। भारत नेपाल सीमावर्ती क्षेत्रों से बड़े पैमाने पर यूरिया एवं डीएपी खाद की तस्करी भारतीय क्षेत्रों से नेपाल को की जा रही है।इस सीमावर्ती क्षेत्र के बड़े बड़े तस्कर नानपारा बाबागंज भवनियापुर आदि विभिन्न स्थानों से खाद को बैट्री रिक्शा, तांगा, डीसीएम, ट्रैक्टर ट्राली, अन्य चार पहिया वाहनों से लाकर सीमावर्ती इलाकों के गांवों एवं कस्बों में डम्प करते और फिर यहां से साईकिलों एवं मोटरसाइकिलों से बार्डर पार कर नेपाली क्षेत्रों में पहुंचा दिया जाता है। क्षेत्र नहीं मिल पाती। मजबूरन किसानों को
ब्लैक में खाद खरीदनी पड़ती है। भारत नेपाल सीमा से सटे बॉर्डर वाले क्षेत्र पचपकरी, रंजीतबोझा, बक्सीगांव, शिवपुर मोहनिया, निधिनगर पोखरा, गोकुलपुर, रुपईडीहा कस्बे, निबिया,मनवरिया, लक्ष्मणपुर नरैनापुर आदि क्षेत्रों से अवैध धंधे में लिप्त लोगों द्वारा खाद के दुकानदार व लाइसेंस धारकों से सांठगांठ करके अधिक मूल्य देकर खाद खरीद लेते हैं। फिर इसे नेपाल पहुंचा कर अच्छे मूल्य पर नेपाल में बेच कर तस्कर मालामाल हो रहे हैं। बताया जाता है कि इन खाद के अवैध धंधे में रुपईडीहा पुलिस,कस्टम व एसएसबी के कुछ कर्मी भी मिले हुए हैं। जिससे तस्कर पचपकरी, रंजीतबोझा, बक्सीगांव, शिवपुर मोहनिया, निबिया, मनवरिया, लक्ष्मणपुर, नरैनापुर, रुपईडीहा कस्बे के रेलवे स्टेशन रोड, बरथनवा,आदि बार्डर क्षेत्रों से खाद तस्करों द्वारा एक साथ 8 से 10 साईकिलों एवं 4, से 5 मोटरसाइकिलों पर खाद की बोरी लादकर खुलेआम दिन, रात खाद की तस्करी कर नेपाली क्षेत्रों में पहुंचा रहे हैं। विभिन्न प्रकार की तस्करी रोकने के लिए बॉर्डर पर सभी प्रकार की सुरक्षा एजेंसियां तैनात है। फिर भी नेपाल सीमा क्षेत्र में इधर कुछ दिनों से खाद व अन्य प्रकार की तस्वीर का धंधा बड़े स्तर पर फल-फूल रहा है। बताया जाता है कि रुपईडीहा क्षेत्र में एक बोरी यूरिया खाद कीमत 440 रुपये है जबकि नेपाल में इसकी कीमत 875 बतायी जा रही है। संबंधित अधिकारियों को सीमावर्ती क्षेत्र में स्थित खाद के लाइसेंस धारियों के स्टाक को चेक करना चाहिए कि यह खाद कौन ले जा रहा है। नेपाल को बड़े पैमाने पर होने वाली खाद की तस्करी को देखकर सीमावर्ती क्षेत्र के खाद के लाइसेंस निरस्त कर देना चाहिए। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार रुपईडीहा थाना क्षेत्र के पचपकरी गांव से साईकिलों द्वारा नेपाल जा रही लगभग 10 बोरी यूरिया खाद पुलिस ने पकड़ा था। पचपकरी गांव के सूत्र बताते हैं कि पुलिस खाद को लदवाकर थाने ले गई थी। यह खाद बैट्री रिक्शा पर लादकर लायी गयी थी। इस संबंध में जब थाना प्रभारी निरीक्षक श्रीधर पाठक से पूछा गया तो उन्होंने बताया कि मेरे संज्ञान में नहीं है।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






