बहराइच 07 जुलाई। आपदा प्रभावित क्षेत्रों में बचाव व राहत कार्यों को प्रभावी ढंग से संचालित करने के उद्देश्य से तहसील महसी अन्तर्गत ग्राम सिलौटा के रामघाट पर आयोजित मॉक ड्रिल के दौरान स्टेजिंग एरिया राम लीला मैदान बौण्डी में आपदा प्रबन्धन से जुड़े विभिन्न विभागों यथा राजस्व, नागरिक सुरक्षा, मानव एवं पशु चिकित्सा, खाद्य एवं रसद विभाग द्वारा प्रदर्शनी पण्डाल लगाकर बाढ़ के समय विभाग द्वारा प्रदत्त की जाने वाली सेवाओं एवं सुविधाओं के बारे में जानकारी प्रदान की गयी। घटना स्थल पर लगाये गये पण्डालों/स्टालों का अपर जिलाधिकारी मनोज ने अन्य अधिकारियों के साथ भ्रमण कर आवश्यक जानकारी प्राप्त की।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






