Breaking News

आवश्यकता है “बेखौफ खबर” हिन्दी वेब न्यूज़ चैनल को रिपोटर्स और विज्ञापन प्रतिनिधियों की इच्छुक व्यक्ति जुड़ने के लिए सम्पर्क करे –Email : [email protected] , [email protected] whatsapp : 9451304748 * निःशुल्क ज्वाइनिंग शुरू * १- आपको मिलेगा खबरों को तुरंत लाइव करने के लिए user id /password * २- आपकी बेस्ट रिपोर्ट पर मिलेगी प्रोत्साहन धनराशि * ३- आपकी रिपोर्ट पर दर्शक हिट्स के अनुसार भी मिलेगी प्रोत्साहन धनराशि * ४- आपकी रिपोर्ट पर होगा आपका फोटो और नाम *५- विज्ञापन पर मिलेगा 50 प्रतिशत प्रोत्साहन धनराशि *जल्द ही आपकी टेलीविजन स्क्रीन पर होंगी हमारी टीम की “स्पेशल रिपोर्ट”

Monday, April 28, 2025 4:14:44 PM

वीडियो देखें

बकरीद त्यौहार को सकुशल सम्पन्न कराने के लिए थानावार तैनात किये गये सेक्टर मजिस्ट्रेट

बकरीद त्यौहार को सकुशल सम्पन्न कराने के लिए थानावार तैनात किये गये सेक्टर मजिस्ट्रेट
_____________ से स्वतंत्र पत्रकार _____________ की रिपोर्ट

बहराइच 08 जुलाई। ईदुज्जुहा (बकरीद) के त्यौहार को सकुशल सम्पन्न कराये जाने के उद्देश्य से जिला मजिस्ट्रेट डॉ दिनेश चन्द्र द्वारा थानावार मजिस्ट्रेटों की तैनाती की गयी है जो अपने-अपने सम्पूर्ण थाना क्षेत्र में कानून एवं शान्ति व्यवस्था बनाये रखने के प्रति उत्तरदायी होंगे। त्यौहार को सकुशल सम्पन्न कराने के लिए क्षण-प्रतिक्षण की सूचना प्राप्त करने के लिए कलेक्ट्रेट दैवीय आपदा परिसर में कन्ट्रोल रूम की स्थापना भी की गयी है जिसका दूरभाष नम्बर 05252-230132 है।

जिला मजिस्ट्रेट द्वारा जारी आदेश के अनुसार थाना क्षेत्र कोतवाली नगर के लिए उपजिलाधिकारी (न्यायिक) व तहसीलदार सदर, थाना कोतवाली देहात के लिए सह.अभि. पैक्सफेड व बी.डी.ओ. चित्तौरा, थाना क्षेत्र दरगाह के लिए परियोजना अधिकारी डूडा व जिला कृषि अधिकारी, थाना रिसिया के लिए बीडीओ रिसिया व जिला सेवायोजन अधिकारी, थाना खैरीघाट के लिए बीडीओ शिवपुर व सहा.चक.अधि., थाना जरवल के लिए बीडीओ जरवल व सहा.अभि. लघु सिचाई, थाना कैसरगंज के लिए बीडीओ कैसरगंज व जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को मजिस्ट्रेट नामित किया गया है।

इसी प्रकार थाना मोतीपुर के लिए तहसीलदार मिहींपुरवा(मोतीपुर) व बी.डी.ओ. मिहींपुरवा, थाना नवाबगंज के लिए एआर कोआपरेटिव व बी.डी.ओ नवाबगंज, थाना कोतवाली नानपारा के लिए तहसीलदार नानपारा व बी.डी.ओ बलहा, थाना पयागपुर के लिए तहसीलदार पयागपुर व बीडीओ पयागपुर, थाना बौण्डी के लिए जिला अल्पसख्यक कल्याण अधिकारी व बीडीओ तेजवापुर, थाना विशेश्वरगंज के लिए बीडीओ विशेश्वरगंज व अधि. अभि. न.ख. तथा थाना रूपईडीहा के लिए अधि. अभि. न.ख. नानपारा व जिला खादी ग्रामोद्योग अधिकारी को मजिस्ट्रेट नामित किया गया है।

इसी प्रकार थाना सुजौली के लिए अधि.अभि. स.न.ख. प्रथम नानपारा व सहा. अभि. प्रथम स.न.ख. प्रथम नानपारा, थाना कोतवाली मूर्तिहा के लिए अधि.अभि. स.न.ख. नानपारा व सहा. अभि. चतुर्थ नानपारा, थाना हरदी के लिए जिला पूर्ति अधिकारी व सहा. निदेशक मत्स्य, थाना हुजूरपुर के लिए उपायुक्त उद्योग व सचिव सहा. गन्ना विकास समिति लि., थाना रानीपुर के लिए जिला समाज कल्याण अधिकारी व जिला प्रोबेशन अधिकारी, थाना रामगांव के लिए कृषि रक्षा अधिकारी व ज्येष्ठ गन्ना विकास निरीक्षक तथा थाना फखरपुर के लिए सहा. श्रमायुक्त व सहा. चकबन्दी अधि. व मटेरा के लिए जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी व परियोजना अधिकारी नेडा को मजिस्ट्रेट नामित किया गया है।

इसके अलावा जिला क्रीडा अधिकारी, जिला कार्यक्रम अधिकारी, सचिव, कृषि उत्पादन मण्डी समिति, बहराइच, भूमि संरक्षण अधिकारी कृषि, जिला उद्यान अधिकारी व सहा. चकबन्दी अधिकारी को रिज़र्व मजिस्ट्रेट नामित किया गया है। जिला मजिस्ट्रेट द्वारा जारी आदेश के अनुसार नगर मजिस्ट्रेट व उप जिला मजिस्ट्रेट बहराइच व पुलिस क्षेत्राधिकारी नगर से समन्वय बनाये रखते हुए 10 जुलाई 2022 को ईदगाह, सलारगंज व ईदगाह दरगाह शरीफ सहित सम्पूर्ण नगर क्षेत्र में भ्रमणशील रहकर शान्ति व्यवस्था के निमित्त सतर्क दृष्टि रखेंगे तथा इसी क्रम में दिनांक 10, 11 व 12 जुलाई 2022 को समस्त सेक्टर मजिस्ट्रेटों से शान्ति व्यवस्था के निमित्त क्षण-प्रतिक्षण की स्थिति का जायज़ा लेते रहेंगे।

नगरीय क्षेत्र से सम्बन्धित सेक्टर मजिस्ट्रेटों की यह जिम्मेदारी होगी कि वे नगर क्षेत्र में स्थित जामा मस्जिद, नानपारा मस्जिद, चौकी चौक मस्जिद, छावनी चौराहा मस्जिद, बम्बईया मस्जिद, छोटी तकिया मस्जिद व बड़ी तकिया मस्जिद, मस्जिद चौहट्टा खत्रीपुरा, मोती मस्जिद, मुनसरी मस्जिद, शखैय्यापुरा तथा शीशे वाली मस्जिद मंसूरगंज आदि स्थलों पर भ्रमणशील रहकर शान्ति व्यवस्था बनाये रखेंगे। इसके अतिरिक्त दिनांक 10, 11 व 12 जुलाई 2022 तक शान्ति व्यवस्था के दृष्टिगत त्यौहार को सकुशल सम्पन्न कराने की भी पूर्ण जिम्मेदारी निभायेंगे।

इसी प्रकार अपर जिला मजिस्ट्रेट को तहसील सदर बहराइच, कैसरगंज एवं पयागपुर तथा मुख्य राजस्व अधिकारी को तहसील नानपारा, महसी एवं तहसील मिहींपुरवा के लिए सुपर ज़ोनल मजिस्ट्रेट नामित किया गया है। सुपर ज़ोनल मजिस्ट्रेटों को निर्देशित किया गया है कि अपर पुलिस अधीक्षक नगर व ग्रामीण से समन्वय बनाये रखते हुए शान्ति व्यवस्था के मद्देनज़र कड़ी निगरानी रखेंगे। इसके अलावा समस्त उप जिला मजिस्ट्रेट अपने-अपने क्षेत्र में आवश्यकतानुसार अधीनस्थ अधिकारियों/कर्मचारियों की ड्यूटी लगाकर सम्बन्धित पुलिस क्षेत्राधिकारियों से समन्वय बनाये रखते हुए शान्ति व्यवस्था के निमित्त पूरी सतर्कता रखेंगे। समस्त तैनात सेक्टर मजिस्ट्रेटों को निर्देश दिये गये हैं कि वे अपने-अपने थाना क्षेत्र में थानाध्यक्ष व पुलिस क्षेत्राधिकारी से सम्पर्क बनाये रखते हुए कानून एवं शान्ति व्यवस्था के निमित्त पूर्ण रूप से बकरीद त्यौहार को सकुशल सम्पन्न कराने के लिए उत्तरदायी होंगे। नगर मजिस्ट्रेट का यह दायित्व होगा कि वे सम्पूर्ण नगर क्षेत्र में अनवरत् भ्रमणशील रहकर क्षण प्रतिक्षण शहर की गतिविधियों पर पूर्ण रूप से सतर्क दृष्टि बनाये रखेंगे। सभी सम्बन्धित यह भी सुनिश्चित करेंगे कि नमाज के समय आवागमन मार्ग पर कोई आपत्तिजनक जानवर विचरण करते न पाये जाय तथा कोई गैर परम्परागत कुर्बानी न हो। इस निमित्त सभी मजिस्ट्रेट कड़ी सतर्कता बनाये रखेंगे तथा अपने-अपने सेक्टर की वस्तुस्थिति से दैवीय आपदा परिसर में स्थित कन्ट्रोल रूम को भी अवगत कराते रहेंगे।

व्हाट्सएप पर शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *