रिपोर्ट : मधुर श्याम पोटर
गैर मान्यता प्राप्त विद्यालयों पर नहीं होती कार्यवाही। कार्यवाही करने का आश्वासन देने के बावजूद भी खंड शिक्षा अधिकारी शिवकुमार जी की लापरवाही कुछ और ही प्रदर्शित करती है। विकासखंड के अंतर्गत लगभग 2 दर्जन से अधिक विद्यालय विकासखंड बृजमनगंज में बगैर मान्यता के चलाए जा रहे हैं। जिन की सूची भी जारी कर दी गई है। बावजूद खंड शिक्षा अधिकारी आज तक कार्यवाही नहीं किए पूछे जाने पर कार्यवाही करने का आश्वासन देने का सिलसिला जारी है ।लेकिन आखिर क्या कारण है जिसमें खंड शिक्षा अधिकारी कोई एक्शन नहीं ले रहे हैं। जहां एक तरफ सरकार करोड़ों रुपए अपने क्षेत्र की जनता को उचित शिक्षा दिलाने के नाम पर खर्च कर रही है। तो वही बीएसए एवं खंड शिक्षा अधिकारी के मिलीभगत से क्षेत्र भर में सैकड़ों गैर मान्यता प्राप्त विद्यालय धड़ल्ले से चलाए जा रहे हैं
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






