रिपोर्ट : जिबराइल खान
1000 ली0 अपमिश्रित कच्ची शराब व शराब बनाने के उपकरण भी हुआ बरामद
जनपद बहराइच थाना खैरीघाट, जनपद बहराइच श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय जनपद बहराइच द्वारा अपराध एवं वांछित अपराधियो के विरूद्ध चलाये गये अभियान में अवैध कार्यो की रोकथाम हेतु दिये गये निर्देश के सम्बन्ध में श्रीमान अपर पुलिस अधीक्षक महोदय (ग्रामीण), व क्षेत्राधिकारी महोदय महसी के निर्देशन में व प्रभारी निरीक्षक निखिल श्रीवास्तव के कुशल नेतृत्व में गठित पुलिस टीम द्वारा दिनांक 09.07.2022 को सोती नाला के निकट अवैध अपनिश्रित कच्ची शराब का निर्माण करते समय अभियुक्तगण 1. विश्राम पुत्र शिवराम 2. राकेश पुत्र पृथ्वीलाल नि0गण गोडियनपुरवा दा0 मांझा सोमाली थाना ईशानगर जनपद खीरी को शराब बनाने के उपकरण के साथ दिनांक 09.07.2022 को समय 22.45 बजे रात्रि को गिरफ्तार किया गया दौरान गिरफ्तारी 1000 ली0 अपमिश्रित कच्ची शराब बरामद की गयी तथा मौके पर 10000 ली0 लहन नष्ट किया गया । उपरोक्त गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर मु0अ0सं0 330/2022 धारा 60,60(2)आबकारी अधिनियम व 272 भादवि0 थाना खैरीघाट जनपद बहराइच पंजीकृत कर अभियुक्तगण उपरोक्त को माननीय न्यायालय बहराइच रवाना किया गया ।
अभियुक्तगण का नाम पताः-
1.विश्राम पुत्र शिवराम नि0 गोडियनपुरवा दा0 मांझा सोमाली थाना ईशानगर जनपद खीरी
आपराधिक इतिहास :- मु0अ0सं0 60/2019 धारा 323/504/506 भादवि0 थाना ईशानगर जनपद लखीमपुर खीरी
2. राकेश पुत्र पृथ्वीलाल नि0 गोडियनपुरवा दा0 मांझा सोमाली थाना ईशानगर जनपद खीरी
पुलिस टीमः-
1.प्र0नि0 निखिल कुमार श्रीवास्तव
2. व0उ0नि0 अशोक कुमार
3. मु0आ0 राहुल सिंह
4. का0 संजय कुमार
5. का0 सोनू यादव
6. का0 कार्तिकेय गोंड
7.का0 अजय यादव
8. का0 विनीत वर्मा
9. का0 मनीष यादव
10.का0 रविप्रताप पासवान
11. का0 अमरजीत यादव
12. का0 सुनील यादव
13. म0आ0 रमा यादव
14. म0आ0 नेहा कन्नौजिया
15. म0का0 नेहा भार्गव
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






