बहराइच 11 जुलाई। क्षेत्रीय आयुर्वेदिक एवं यूनानी अधिकारी डा. अशोक कुमार पाण्डेय ने बताया कि लाइसेंस अधिकारी/निदेशक आयुर्वेद सेवायें उ.प्र. द्वारा निर्देश प्राप्त हुए हैं कि भांग युक्त अनुभूत आयुर्वेदिक योग मुनक्का वटी (आयुर्वेदिक औषधि) की बिकी को तत्काल प्रभाव से रोक दिया जाय।
क्षेत्रीय आयुर्वेदिक एवं यूनानी अधिकारी डॉ. पाण्डेय ने निर्देश दिया है कि जनपद बहराइच/श्रावस्ती में यदि किसी परचून व पान की दुकान पर भांग युक्त अनुभूत आयुर्वेदिक योग मुनक्का वटी (आयुर्वेदिक औषधि) की बिकी की जा रही है तो उसे तत्काल प्रभाव से बन्द कर दें। इससे युवाओं के साथ-साथ छोटे-छोटे बच्चे व स्कूली छात्र भी इन गोलियों का सेवन कर नशे के आदी होकर अपना भविष्य बर्बाद कर रहे है। डॉ. पाण्डेय ने सचेत किया है कि उक्त औषधि की खुलेआम बिकी करते हुए पाये जाने पर उनके विरूद्ध नियमानुसार वैधानिक कार्यवाही की जायेंगी जिसके लिए बिक्रीकर्ता पूर्ण रूप से स्वयं उत्तरदायी होंगे।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






