रिपोर्ट : जिबराइल खान
500 ग्राम यूरिया के साथ 300 ग्राम नौसादर भी हुआ बरामद
*थाना रूपईडीहा जनपद बहराइच।* – पुलिस अधीक्षक बहराइच केशव कुमार चौधरी द्वारा अपराध एवं अपराधियो के रोकथाम व अवैध शराब बनाने व बेचने वालो के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के अनुक्रम में अपर पुलिस अधीक्षक महोदय (ग्रामीण) अशोक कुमार व क्षेत्राधिकारी महोदय नानपारा जंग बहादुर यादव के निर्देशन में प्रभारी निरीक्षक श्रीधर पाठक के कुशल नेतृत्व में दिनांक 12.07.2022 को उ0नि0 श्री कुलदीप कुमार मय हमराह का0 गोबिन्द यादव , का0 सौरभ शुक्ला के द्वारा बख्तावर गाँव के पास से समय 16.45 बजे 02 पिपिया मे 40 ली0 अपमिश्रित कच्ची शराब 300 ग्राम नौसादर , 500 ग्राम यूरिया के साथ के साथ अभियुक्त संजय पुत्र वंशी नि0 बक्तावरगांव थाना रुपईडीहा जिला बहराइच को गिरफ्तार किया गया जिसके सम्बन्ध में थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 237/2022 धारा 60 उत्तर प्रदेश शुल्क आबकारी अधिनियम व 272 भादवि पंजीकृत कर अभियुक्त को माननीय न्यायालय रवाना किया गया ।
*अभियुक का नाम पता-*
1- संजय पुत्र वंशी नि0 बक्तावरगांव थाना रुपईडीहा जिला बहराइच ।
*गिरफ्तारी करने वाली टीम का नाम*
1.उ0नि0 कुलदीप कुमार थाना रूपईडीहा जनपद बहराइच
2. का0 गोबिन्द यादाव थाना रूपईडीहा जनपद बहराइच ।
3. का0 सौरभ शुक्ला थाना रूपईडीहा जनपद बहराइच ।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






