मुख्यमंत्री के कार्यक्रम का हुआ सजीव प्रसारण
सीएससी संचालन की मिलेगी जिम्मेदारी
लाभांश बढ़ने सेे गद-गद हुए कोटेदार
हर घर तिरंगा कार्यक्रम में देंगे सहयोग
चित्र संख्या 01 से 05 तक तथा फोटो कैपशन
बहराइच 14 जुलाई। उत्तर प्रदेश के मा. मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ जी द्वारा बाबा गम्भीरनाथ प्रेक्षागृह गोरखपुर से प्रदेश के उचित दर विक्रेताओं को आर्थिक रूप से स्वावलम्बी बनाये जाने के उद्देश्य से उनका लाभांश बढ़ाये जाने तथा उन्हें सी.एस.सी. के रूप में विकसित किये जाने के क्रम में राज्य सरकार एवं ई-गवर्नेन्स सर्विस इण्डिया लिमिटेड के मध्य एमओयू हस्ताक्षर कार्यक्रम का कलेक्ट्रेट सभागार में सजीव प्रसारण किया गया।
कार्यक्रम में मौजूद विधायक पयागपुर सुभाष त्रिपाठी व जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चन्द्र ने आज़ादी के अमृत महोत्सव अन्तर्गत ‘‘हर घर तिरंगा’’ कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए राष्ट्रभक्ति गीत ‘‘विजयी विश्व तिरंगा प्यारा, झण्डा ऊॅचा रहे हमारा’’ के सामूहिक गान से कोटेदारों को प्रेरित किया गया। सभागार में मौजूद उचित दर विक्रेताओं द्वारा जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चन्द्र की अपील पर आश्वस्त किया गया कि प्रति दुकानदार 50-50 झण्डा क्रय कर जिला पूर्ति कार्यालय को उपलब्ध करायेंगे।
विधायक पयागपुर श्री त्रिपाठी ने उचित दर विक्रेताओं द्वारा स्वःप्रेरणा से 50-50 झण्डा दान करने के निर्णय को सराहनीय बताते हुए कहा कि सभी से अपील की कि ‘‘हर घर तिरंगा’’ कार्यक्रम में बढ़-चढ़ कर सहभागी बने। श्री त्रिपाठी ने कहा कि लाभांश बढ़ाया जाना तथा सीएससी संचालन की जिम्मेदारी सौपना प्रदेश के मा. मुख्यमंत्री जी का सराहनीय प्रयास है। सरकार के इस निर्णय से कोटेदार की आर्थिक स्थिति में बेहतरी आयेगी। विधायक पयागपुर ने कहा कि उन्हें यह जानकर हार्दिक प्रसन्नता हुई कि वन नेशन वन कार्ड के तहत जनपद के लगभग 1500 कार्डघारक 17 राज्यों में खाद्यान्न प्राप्त कर रहे हैं। इसी प्रकार 05 अन्य राज्यों के कार्डधारक जनपद में खाद्यान्न प्राप्त कर रहे है। यह जनपद के लिए गौरव की बात है। श्री त्रिपाठी ने कोराना काल में ज़रूरतमन्द लोगों तक खाद्यान्न का वितरण करने के लिए कोटेदारों की प्रशन्सा की।
जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चन्द्र ने कहा कि मा. मुख्यमंत्री जी द्वारा उचित दर विक्रेताओं के लाभांश में प्रति कुण्टल रू. 20=00 की वृद्धि कर देने से उचित दर विक्रेताओं को एक कुण्टल पर 70=00 रूपये के स्थान पर 90=00 रूपये प्राप्त होंगे। लाभांश की वृद्धि से कोटेदारों की आर्थिक स्थिति में सुधार आयेगा। डॉ. चन्द्र ने उचित दर विक्रेताओं से अपील की कि ‘‘हर घर तिरंगा’’ कार्यक्रम में हर संभव सहयोग के साथ-साथ आमजन को जागरूक भी करें।
इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी मनोज, जिला पूर्ति अधिकारी अनन्त प्रताप सिंह, जिला खाद्य एवं विपणन अधिकारी संजीव कुमार सिंह, अभिहीत अधिकारी, खाद्य सुरक्षा औषधि प्रशासन विनोद कुमार शर्मा, ई-डिस्ट्रिक मैनेजर सुमित तिवारी सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारी कर्मचारी तथा बड़ी संख्या में कोटेदार मौजूद रहे।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






