बहराइच 14 जुलाई। इण्डियन बैंक स्व-रोजगार प्रशिक्षण संस्थान, बहराइच में आयोजित प्रमाण-पत्र वितरण कार्यक्रम में मुख्य अतिथि/मण्डल प्रमुख, इण्डियन बैंक रवीन्द्र सिंह व लीड बैंक प्रबन्धक अमित गौरव द्वारा बी.सी. सखी प्रशिक्षणार्थियों को प्रमाण-पत्र का वितरण किया गया। कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए मुख्य अतिथि श्री सिंह द्वारा सभी बी.सी. सखी को अच्छा कार्य करने का सुझाव देते हुए कहा कि अपने-अपने ग्राम पंचायत में ऐसे लोगों जिनके पास बैंक खाता नहीं है उन्हें बैंक से जोेड़कर वित्तीय समावेशन में सहयोग करें। अग्रणी जिला प्रबन्धक श्री गौरव ने बी.सी. सखियों का मनोबल बढ़ाते हुए कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में लोगों को बैंकिंग की सुविधा प्रदान कर जनपद, प्रदेश व देश के विकास में भागीदार बने। दस अवसर पर निदेशक आर-सेटी श्रीमती रीति कुमारी, फैकेल्टी अरविन्द कुमार मिश्रा व राजेश कसौधन सहित अन्य स्टाफ भी मौजूद रहा। कार्यक्रम के अन्त में मुख्य अतिथि ने मौजूद लोगों के साथ आर-सेटी परिसर में पौधरोपण भी किया।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






