रिपोर्ट : वसीम अहमद
रुपईडीहा बहराइच। भारत नेपाल सीमा पर दोनों देशों की फोर्स आमने सामने क्षेत्रों में तैनात हैं। फिर भी अंतरराष्ट्रीय तस्करों का गिरोह सक्रिय है। भारत सरकार द्वारा रसायनिक खादों के आयात पर प्रतिबंधित लगा रखा है। फिर भी रुपईडीहा थाना क्षेत्र के विभिन्न क्षेत्रों में सूर्य ढलते ही विभिन्न प्रकार की तस्करी शुरू हो जाती है। इस समय सबसे अधिक तस्करी खाद की हो रही है। सूत्र बताते हैं कि रुपईडीहा के राम लीला चौराहा के पास एक बीज की दुकान पर दर्जनों बैटरी रिक्शा से नानपारा, बाबागंज,भवनियापुर से खाद लाकर डम्प की जा रही है। इसी प्रकार रुपईडीहा कस्बे के माल गोदाम रोड स्थित एक तस्कर के आवास के समीप पिकअप के द्वारा विभिन्न स्थानों से खाद लायी जा रही है। बताया जा रहा है कि भारत सरकार द्वारा खाद के आयात पर प्रतिबंधित लगा रखा है। फिर भी भारतीय रसायनिक खाद की तस्करी एक नामी गिरामी तस्कर पुलिस व एसएसबी के सहयोग से नेपाल सीमा के पकडँडियो के रास्ते व घसियारन मोहल्ले से हजारों बोरी खाद प्रतिदिन नेपाल के लिए तस्करों के माध्यम भेेेजी जा रही है। सीमा पर तैनात दोनों देशों के सुुरक्षा कर्मी मौन धारण किए हुए है। कैरिंग करने वाला एक तस्कर ने नाम न छापने की शर्त पर बताया कि रुपईडीहा पुलिस व एसएसबी दोनों ने तस्करो से लाइन ले रखा है। इसलिए हम लोग तस्करी का कार्य धड्लले से कर रहे हैं। क्योंकि महावारी लेने वाला अधिकारी हमारे माल का सीजर नहींं बना सकता हैै। गौरतलब हैै कि इन दिनों भारी मात्रा में नेपाल से भारत व भारत नेपाल के लिए खाद के अलावा अन्य विभिन्न प्रकार के प्रतिबंधित सामानों जबरदस्त तस्करी की जा रही है। रुपईडीहा पुलिस ने अभी कुछ दिन पूर्व पचपकरी गांव के निकट 5 साईकिलों पर 12 बोरी खाद लाद कर भारत से नेपाल जाते समय पकड़ा था। इस खाद को एक बैट्री रिक्शा पर सिपाही द्वारा लादवाकर थाने पहुंचाया गया। इस संबंध में जब थाना प्रभारी निरीक्षक से पकडी गयी खाद के संबंध में पूछा गया तो उन्होंने बताया कि मेरे संज्ञान में नहीं है। बड़े पैमाने पर हो रही तस्करी को लेकर अभी हाल में नेपालगंज के व्यापारियोंं ने नेपाल के सुरक्षा अधिकारियों के साथ एक बैठक कर तस्करी पर अंकुश लगाने के लिए एक गोष्ठी का भी आयोजन किया था। इस बैठक में व्यापारियों ने कहा था कि यदि भारतीय क्षेत्र से विभिन्न प्रकार की तस्करी बंद नहीं हुई तो सड़क पर उतर कर आंदोलन किया जाएगा। बैठक में उद्योग वाणिज्य संघ के अध्यक्ष अब्दुल वाहिद मंसूरी ने चेतावनी देते हुए कहा था कि अगर जल्द तस्करी नहीं रुकी तो एक सप्ताह के बाद हम लोग सड़कों पर टेंट लगाकर आंदोलन करने को बाध्य होंगे। उन्होंने कहा कि आंफ रुट से अवैध रूप से नेपालगंज सामान पहुंच रहा है। उन्होंने कहा कि नेपालगंज का व्यापारी बैंक का ब्याज नहीं दे पा रहे हैं। इस अवसर पर उप नगर पालिका के मेयर प्रशांत बिष्ट ने कहा कि मैंने भी देखा है कि भारतीय क्षेत्रों से भारी संख्या में तस्करी का सामान लाया जा रहा है। नेपाली कस्टम एक सप्ताह के बाद भी दोनों देशों की सीमाओं पर तस्करी पर कोई लगाम नहीं लग पा रहा है क्योंकि भारतीय सीमाा से जबरदस्त तस्करी को अंजाम दिया जा रहा है। तस्करी को रोकने के लिए तैनात दोनों देशों के सुरक्षा जवान बौने साबित हो रहे है।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






