बहराइच 16 जुलाई। मा. मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश श्री योगी आदित्यनाथ जी के निर्देश तथा जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चन्द्र के दिशा निर्देशन में जनपद में भूमि माफियाओं के विरूद्ध संचालित अभियान के तहत उप जिलाधिकारी नानपारा अजित परेश द्वारा बड़ी कार्रवाई की गई है।
उप जिलाधिकारी नानपारा अजित परेश ने बताया कि ग्राम यकघरा परगना व तहसील नानपारा में की खतौनी वर्ष 1426- 1431 फ0 के खाता सं. 213 की गाटा संख्या 911 मि. रकबा 1-1450 हेक्टेयर नवीन पर्ती ग्राम समाज की भूमि पर फर्ज़ी तरीके से ननकऊ सिंह पुत्र शम्भू सिंह द्वारा अपना नाम दर्ज करा लिया गया था। श्री परेश ने बताया कि उक्त प्रकरण की जांच कराकर पुनः उक्त भूमि को नवीन परती के खाते में दर्ज करने का आदेश पारित किया गया तथा सम्बन्धित दोषी कर्मचारियो के विरूद्ध कार्रवाई भी की जा रही है।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






