बहराइच 16 जुलाई। सम्पूर्ण समाधान दिवस पर लगाये गये स्टालों के निरीक्षण के उपरान्त डीएम व एसएसपी ने यूनीसेफ व पीरामल फाउण्डेशन एवं दोस्त फाउण्डेशन के संयुक्त दुलार हेल्पलाइन नम्बर 08068971703 को लांच किया। दुलार हेल्प लाइन नम्बर से 0 से 06 वर्ष आयु वर्ग के बच्चों के अभिभावक द्वारा कॉल करने पर उन्हें बच्चों के स्वास्थ्य, पोषण एवं शिक्षा तथा देखभाल के सम्बन्प्ध में परामर्श प्रदान किया जायेगा।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






