रिपोर्ट : वसीम अहमद
रुपईडीहा बहराइच। स्थानीय थाना क्षेत्र के चकिया जंगल में रविवार को लगभग 30 वर्षीय एक युवक की सड़ी गली लाश पुलिस ने बरामद किया है। लाश के आस पास पड़े खून से यह अनुमान लगाया जा रहा है कि किसी ने उसकी हत्या कर लाश को इस सूनसान जंगल में फेंक दिया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार रविवार को रुपईडीहा पुलिस को सूत्रों द्वारा सूचना मिली कि चकिया जंगल के चौसड़का नामक स्थान के निकट 500 मीटर दूर जंगल के अंदर अंटहवा बीट में एक युवक की सड़ी गली लाश पड़ी है। जिसको जंगली जानवर खा रहे हैं। इसी सूचना पर थाना प्रभारी निरीक्षक श्रीधर पाठक,एसआई प्रेमचंद यादव अपने पुलिस टीम के साथ चकिया जंगल के अंदर अंटहवा बीट पहुंचकर देखा तो कि एक सड़ी गली लाश पड़ी मिली। मृतक युवक पीले रंग शर्ट नीले रंग की पैन्ट पहने था। देखने से यह लग रहा था कि यह शव 10,12 दिन पहले का है।लाश के पास कोई ऐसा साबूत नहीं मिला जिससे उसकी पहचान हो सके। पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बहराइच भेज दिया। समाचार लिखे जाने तक शव की पहचान नहीं हो सकी है। इस संबंध में जब थाना प्रभारी निरीक्षक रुपईडीहा से बात करने की कोशिश की गई तो उसका मोबाइल नेटवर्क क्षेत्र से बाहर बताता रहा।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






