रिपोर्ट : वसीम अहमद
रुपईडीहा बहराइच। स्थानीय पुलिस ने एक तस्कर को 20 शीशी रेशम लीची व 20 शीशी कर्णाली सौफी के साथ गिरफ्तार किया है। इस संबंध में जानकारी देते हुए प्रभारी निरीक्षक श्रीधर पाठक ने बताया कि रविवार को का0 सूर्यकांत पाण्डेय , का0 अजय सिंह द्वारा भारत सीमा पिलर सं0 651/4 से 40 शीशी नेपाली शराब जिसमे 20 शीशी रेशम लीची व 20 शीशी कर्णाली सौफी के साथ तस्कर बदलू पुत्र रामलखन सोनकर ग्राम महाराजनगर लखैहिया थाना रुपईडीहा को गिरफ्तार किया गया। यह शराब व रेशम लीची नेपाल से लायी जा रही थी। जिसके सम्बन्ध में थाना स्थानीय पर मुकदमा अपराध संख्या 0244/2022 धारा 60/63 उत्तर प्रदेश शुल्क आबकारी अधिनियम पंजीकृत किया गया ।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






