रिपोर्ट : जिबराइल खान
बरसात होने से बैठ गई नगर की कई इंटरलॉकिंग
कब्रिस्तान के सड़क निर्माण कार्य में भी नहीं बरती गई इमानदारी
नानपारा बहराइच । आदर्श नगर पालिका परिषद नानपारा के अंतर्गत स्थित कब्रिस्तान में नगर पालिका परिषद के विकास की पोल सावन की पहली बरसात ने खोल दी है बताते चलें कि आदर्श नगर पालिका परिषद नानपारा में जितने भी निर्माण कार्य कराए गए हैं सभी कार्यों में कोई ना कोई आपत्ति सामने आई है यह एक बहुत बड़ी बात है कि दुनिया का आखिरी ठिकाना कब्रिस्तान वहां के निर्माण कार्य में भी ईमानदारी नहीं बरती गई बुधवार को हुई सावन की पहली बरसात में नगर पालिका परिषद नानपारा के विकास की पोल खोल कर रख दी है विगत कुछ माह पूर्व नानपारा में स्थित कब्रिस्तान में इंटरलॉकिंग आदि का कार्य कराया गया था कब्रिस्तान के भी निर्माण कार्य में ईमानदारी नहीं बरती गई मानक के विपरीत कार्य कराए जाने के कारण आज के बरसात में बनी इंटरलॉकिंग सड़क कई जगह से ध्वस्त हो गई सोचनीय विषय यह है कि आज समाज के अंदर भ्रष्टाचार इस प्रकार से उत्पन्न हो गया है कि कब्रिस्तान और श्मशान घाट के निर्माण कार्य में भी इमानदारी नहीं की जाती है जब की इंसानों का आखिरी ठिकाना दुनिया में यही दोनों स्थान हैं कब्रिस्तान की इंटरलॉकिंग बैठ जाने को लेकर लोगों के अंदर काफी आक्रोश देखने को मिला विभिन्न समाजसेवी और नगर के जिम्मेदार लोगों ने निंदा करते हुए कहा कि जब कब्रिस्तान के निर्माण कार्य का यह हाल है तो नगर के अन्य निर्माण कार्य का हाल क्या होगा इससे अंदाजा लगाया जा सकता है इस प्रकार के घटिया निर्माण कार्य से नगर वासियों में काफी आक्रोश देखने को मिला है
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






