बहराइच 23 जुलाई। जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चन्द्र ने बताया कि जनपद स्तरीय खरीफ उत्पादकता गोष्ठी एवं सब मिशन आन एग्रीकल्चर एक्सटेंशन (आत्मा) योजनान्तर्गत 27 जुलाई 2022 को पूर्वान्ह 11ः30 बजे से कृषि विज्ञान केन्द्र परिसर, बहराइच में जनपद स्तरीय किसान मेला, कृषि गोष्ठी/प्रदर्शनी एवं कृषक वैज्ञानिक संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। गोष्ठी में कृषि एवं सम्बद्ध विभागों यथा कृषि, सिंचाई, लघु सिंचाई, नलकूप, विद्युत, सहकारिता, उद्यान, पशुपालन, मत्स्य, रेशम, दुग्ध, गन्ना, लीड बैंक प्रबन्धक, डीडीएम नाबार्ड, मण्डी एवं कृषि विपणन विभाग के जनपद स्तरीय अधिकारियों एवं कृषि वैज्ञानिकों द्वारा प्रतिभाग किया जायेगा तथा विभागों की ओर से विभागीय योजनाओं के भव्य स्टाल भी लगाये जायेंगे। डीएम डॉ. चन्द्र ने समस्त बीडीओ व न्यायपंचायत स्तरीय कर्मचारियों को निर्देश दिया है कि 10-10 प्रगतिशील कृषकों के साथ प्रतिभाग करें।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






