तस्करी रोकने के लिए बार्डर पर तैनात हैं कई तरह की सुरक्षा एजेंसियां
रिपोर्ट : वसीम अहमद
रुपईडीहा बहराइच। भारत नेपाल सीमावर्ती इलाकों में इस समय भारत से नेपाल के लिए खाद की तस्करी चरम पर है। चूंकि इस समय धान की रोपाई चल रही है नेपाल में खाद की मांग काफी बढ़ गई है। इस क्षेत्र के नामी गिरामी तस्कर पुलिस से लाइन लेकर बैट्री रिक्शा,पिकअप अन्य साधनों से नानपारा, बाबागंज भवनियापुर आदि स्थानों से खाद लाकर सुरक्षित स्थानों पर डम्प करते हैं फिर एसएसबी के कुछ जवानों के सहयोग से नेपाल पहुंचा दी जाती है। सीमावर्ती क्षेत्र के तस्कर इस समय जादा सक्रीय हो गए है यहां तक कि इफ़को कंपनी की सरकारी वितरण करने वाली खाद की भी तस्करी बड़े पैमाने पर की जा रही है। कई बार समाचार पत्रों में इस विषय पर समाचार भी प्रकाशित हो चुके है। परंतु संबंधित अधिकारियों के कान में जू तक नही रेंगती। ताजा मामला रुपईडीहा थाना क्षेत्र में भारत नेपाल सीमा पर स्थित ग्राम रंजीतबोझा के पास का है जहाँ पर मुखबिर द्वारा पुलिस को सूचना दी गई कि रंजीतबोझा गांव कुछ तस्कर 22 बोरी सरकारी खाद साईकिलों से नेपाल लेकर जाने वाले हैं। इसी सूचना पर रुपईडीहा पुलिस द्वारा 3 साईकिलों पर लाद कर 8 बोरी इफ़को खाद लेकर नेपाल जाते समय एसएसबी बीओपी से 500 मीटर पहले ही पकड़ लिया। जबकि 14 बोरी खाद तस्कर नेपाल में जाने में सफल रहे। इस संबंध में जब रुपईडीहा थाना प्रभारी निरीक्षक श्रीधर पाठक से पूछा गया तो उन्होंने बताया कि मुखबिर की सूचना पर पुलिस टीम ने रंजीतबोझा गांव के पास 8 बोरी खाद पकड़ी है। पकड़े गई खाद व तस्करों को रुपईडीहा कस्टम के सुपुर्द कर दिया गया है। इस संबंध में जब जिला कृषि अधिकारी बहराइच से उनके मोबाइल न0 पर बात करने की कोशिश की गई तो 3 बार पूरी घंटी जाने के बाद भी उनका फोन नही उठा। इस मामले से लगता है कि जहाँ किसान खाद के लिए दर दर भटक रहे है और उनको खाद नही मिल रहा है। वही तस्करी करने वालो को भारी मात्रा में खाद हर स्थानों पर मिल रही है। इस से सिद्ध होता है कि सरकारी लाइसेंस धारियों भी तस्करों से सांठगांठ किए हुए हैं। तस्करों से अधिक पैसा लेकर हर प्रकार की खाद उपलब्ध करा रहे हैं।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






