बहराइच 24 जुलाई। मुख्य प्रबंधक, पावरग्रिड/नोडल अधिकारी जनपद बहराइच रमेश रावत ने बताया कि आज़ादी के अमृत महोत्सव अन्तर्गत भारत सरकार के उर्जा मंत्रालय के सौजन्य से देश के 773 जिलों में 25 से 30 जुलाई 2022 तक बिजली महोत्सव का आयोजन किया जाना है। जिसके अन्तर्गत 27 जुलाई 2022 को ग्राम बौण्डी के रामलीला ग्राउंड व 30 जुलाई 2022 को ग्राम डीहा के उच्च प्राथमिक विद्यालय मंे बिजली महोत्सव आयोजित होगा।
नोडल अधिकारी श्री रावत ने बताया कि बिजली महोत्सव में मा. जनप्रतिनिधियों को भी आमंत्रित किया गया है। इस अवसर पर पावर ग्रिड तथा भारत सरकार के अन्य उद्यमों द्वारा क्षेत्रीय भाषाओं में तैयार की गई 07 फिल्मों तथा भारत सरकार द्वारा उर्जा के क्षेत्र में किये गये सराहनीय कार्यों पर आधारित नुक्कड़ नाटक व सांस्कृतिक कार्यक्रमों का मंचन भी किया जायेगा। श्री रावत ने बताया कि जनपद में बिजली महोत्सव के सफल आयोजन हेतु अधीक्षण अभियन्ता विद्युत के कार्यालय में शनिवार को विभागीय अधिकारियों के साथ बैठक कर सभी के उत्तरदायित्वों का निर्धारण कर दिशा निर्देश जारी कर दिये गये हैं।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






