रिपोर्ट : जिबराइल खान
गिरफ्तार वारन्टी को विधिक कार्यवाही कर भेजा गया न्यायालय
जनपद बहराइच के वारिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय, केशव कुमार चौधरी द्वारा माननीय न्यायालय द्वारा निर्गत वारण्ट में गिरफ्तारी हेतु दिये गये निर्देश के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक (नगर) कुँवर ज्ञानन्जय सिंह व क्षेत्राधिकारी महोदय कैसरगंज कमलेश कुमार सिंह के कुशल नेतृत्व में मुझ प्रभारी निरीक्षक द्वारा प्राप्त आदेश निर्देश के क्रम में थाना स्थानीय पर गठित टीम उ0नि0 पवन कुमार सिंह थाना जरवल रोड जनपद बहराइच द्वारा आज दिनांक 25.07.2022 को माननीय न्यायालय द्वारा निर्गत वारण्ट न्यायालय सिविल जज (जू0डि0)एफ0टी0सी0द्वितीय जनपद न्यायालय गोण्डा अ0सं0 215/1988 थाना करनैलगंज धारा 323 भादवि0 जनपद गोण्डा से जारी वारन्ट अभियुक्त कृपाल सिंह पुत्र विन्देश्वरी सिंह निवासी रडहनपुरवा दा0 जतौरा थाना जरवल रोड जनपद बहराइच को ब्रह्मचारी परिसर बहद ग्राम जतौरा से समय करीब 10.10 बजे हिरासत पुलिस में लिया गया विधिक कार्यवाही पूर्ण कर अभियुक्त को माननीय न्यायालय जनपद गोण्डा के समक्ष प्रस्तुत करने हेतु पुलिस सुरक्षा में भेजा गया ।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






