बहराइच 25 जुलाई। जिला विद्यालय निरीक्षक डॉ. चन्द्रपाल ने बताया कि माध्यमिक शिक्षा परिषद, उ.प्र. प्रयागराज, सी.बी.एस.ई., आई.सी.एस.ई. एवं उ.प्र. माध्यमिक संस्कृत शिक्षा परिषद, लखनऊ द्वारा आयोजित परीक्षा-2022 की परीक्षाओं में उत्तीर्ण होने वाले मेधावी छात्र-छात्राओं को जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चन्द्र द्वारा सम्मानित किया जायेगा। डीआईओएस डॉ. चन्द्रपाल ने बताया कि 26 जुलाई 2022 को पूर्वान्ह 11ः00 बजे से कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित कार्यक्रम में डीएम डॉ. दिनेश चन्द्र जनपद की मेधा को सम्मानित करेंगे। डीआईओएस डॉ. चन्द्रपाल ने सम्बन्धित छात्र-छात्राओं से अपेक्षा की है कि अपने-अपने अभिभावक एवं विद्यालय के शिक्षण स्टाफ के साथ सम्मान समारोह में समय से उपस्थित होना सुनिश्चित करेंगे।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






