बहराइच 25 जुलाई। प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना से जनपद के अधिक से अधिक किसानों को आच्छादित कराये जाने के उद्देश्य से कलेक्ट्रेट सभागार में बैठकी की अध्यक्षता करते हुए जिलाधिकारी डॉ दिनेश चन्द्र ने बैठक में अनुपस्थित बैंक प्रतिनिधियों के प्रति कड़ी अप्रसन्न्ता व्यक्त करते हुए उप निदेशक कृषि को निर्देश दिया कि बैठक में अनुपस्थित सभी बैंक प्रतिनिधियों को 26 जुलाई 2022 को मेरे समक्ष अलग से बैठक करायी जाय। जिलाधिकारी ने बैंक अधिकारियों को बताया कि 31 जुलाई 2022 तक प्रधानमंत्री फसल बीमा कराये जाने की अन्तिम तिथि निर्धारित है। जनपद के कृषक वर्तमान में अवर्षण तथा सूखे की स्थिति से आच्छादित हो रहे है। ऐसी दशा में अधिक से अधिक किसानों का प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के अन्तर्गत आच्छादित कराकर उन्हें लाभान्वित किया जा सकता है। सभी बैंक अधिकारी अधिक से अधिक किसानों की फसलों का बीमा कराकर गत खरीफ के लक्ष्य से दो गुना किसानों का बीमा कराना सुनिश्चित करें।
उप निदेशक कृषि टी.पी. शाही ने उपस्थित बैंक अधिकारियों तथा जिलाधिकारी महोदय को बताया कि जनपद में खरीफ 2022 में धान, मक्का एवं अरहर फसलें अधिसूचित है। जिनका बीमा जनपद के किसान 02 प्रतिशत प्रीमियम करा सकते है। गत वर्ष 11 हजार 569 गैर ऋणी किसानों सहित 67 हजार 48 किसानों ने बीमा कराया था जिसके सापेक्ष 27 हजार 17 किसानों को रू. 20 करोड़ 72 लाख 40 हजार की क्षतिपूर्ति बैंको के माध्यम से प्राप्त हुई थी। वर्तमान में कम वर्षा होने तथा खेती की लागत बढ़ने आदि कारणों से कृषको के सामने समस्या उत्पन्न हो गयी है। जिसका निदान प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के अन्तर्गत अधिक से अधिक किसानों को कवरेज कर लाभान्वित किया जा सकता है। सभी बैंक निर्धारित तिथि 31 जुलाई 2022 तक अधिक से अधिक किसानों की फसलों का बीमा कराना सुनिश्चित करें। कृषि विभाग के क्षेत्रीय कर्मचारियों के माध्यम से 40 हजार 850 गैर ऋणी किसानों का फसल बीमा कराया गया है तथा उन्हें और अधिक किसानों का बीमा कराने का निर्देश दिया गया है। अग्रणी जिला प्रबन्धक इण्डियन बैंक अमित गौरव द्वारा उपस्थित सभी बैंक अधिकारियों से प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के अन्तर्गत अधिक से अधिक किसानों को आच्छादित करने तथा नियमानुसार उनके प्रीमियम काटकर बीमा कम्पनियों को प्रेषित करने के निर्देश दिये। साथ ही पीएम फसल बीमा पोर्टल पर 15 अगस्त से पूर्व बीमित कृषकों का विवरण अपलोड करने के निर्देश दिये गये।
बैठक के दौरान पीएम स्वनिधि योजना की भी समीक्षा करते हुए जिलाधिकारी द्वारा निर्देश दिये गये कि बैकों द्वारा स्वीकृत आवेदन पत्रों के सापेक्ष शत प्रतिशत वितरण भी सुनिश्चित करें। इस अवसर पर सहायक निदेशक मत्स्य डा. जितेन्द्र कुमार तिवारी ने मत्स्य कृषकों के केसीसी के लम्बित आवेदनों के सापेक्ष त्वरित गति से केसीसी जारी करने को कहा। जिलाधिकारी द्वारा इस अवसर पर समस्त बैंक अधिकारियों को कठोर निर्देश दिया गया कि प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना, केसीसी, पीएम स्वनिधि योजना की अपेक्षित प्रगति न होने पर सम्बन्धित बैंक अधिकारियों के विरुद्ध कठोर कार्रवाई करने को कहा।
इस अवसर पर जिला विकास अधिकारी महेन्द्र कुमार पाण्डेय, जिला कृषि अधिकारी सतीष कुमार पाण्डेय, पीओ डूडा संजय सिंह, उद्यान निरीक्षक कुमारी रश्मि शर्मा, गौरव पाठक, जिला प्रबन्धक फसल बीमा योजना मुकेश मिश्रा, अमरदीप यादव, वीरेन्द्र कुमार, अनूप श्रीवास्तव, मनोज कुमार, मुन्ना लाल सहित अन्य सम्बन्धित व बैंक कर्मियों के प्रतिनिधि मौजूद रहे।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






