Breaking News

आवश्यकता है “बेखौफ खबर” हिन्दी वेब न्यूज़ चैनल को रिपोटर्स और विज्ञापन प्रतिनिधियों की इच्छुक व्यक्ति जुड़ने के लिए सम्पर्क करे –Email : [email protected] , [email protected] whatsapp : 9451304748 * निःशुल्क ज्वाइनिंग शुरू * १- आपको मिलेगा खबरों को तुरंत लाइव करने के लिए user id /password * २- आपकी बेस्ट रिपोर्ट पर मिलेगी प्रोत्साहन धनराशि * ३- आपकी रिपोर्ट पर दर्शक हिट्स के अनुसार भी मिलेगी प्रोत्साहन धनराशि * ४- आपकी रिपोर्ट पर होगा आपका फोटो और नाम *५- विज्ञापन पर मिलेगा 50 प्रतिशत प्रोत्साहन धनराशि *जल्द ही आपकी टेलीविजन स्क्रीन पर होंगी हमारी टीम की “स्पेशल रिपोर्ट”

Thursday, February 13, 2025 10:37:31 PM

वीडियो देखें

सम्मानित किये गये विभिन्न बोर्डाे के मेधावी छात्र-छात्राएं

सम्मानित किये गये विभिन्न बोर्डाे के मेधावी छात्र-छात्राएं
_____________ से स्वतंत्र पत्रकार _____________ की रिपोर्ट

बहराइच 26 जुलाई। माध्यमिक शिक्षा परिषद, उ.प्र. प्रयागराज, सी.बी.एस.ई., आई.सी.एस.ई. एवं उ.प्र. माध्यमिक संस्कृत शिक्षा परिषद, लखनऊ द्वारा आयोजित हाईस्कूल एवं इण्टरमीडिएट परीक्षा-2022 में उत्तीर्ण होने वाले मेधावी छात्र-छात्राओं को सम्मानित किये जाने के उद्देश्य से कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित सम्मान समारोह में विधायक महसी सुरेश्वर सिंह ने जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चन्द्र व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक केशव कुमार चौधरी के साथ विभिन्न विद्यालयों के 62 मेधावी छात्र-छात्राओं को प्रशस्ति-पत्र, मेडल व पेन भेंट कर सम्मानित किया। इस अवसर पर डीआईओएस डॉ. चन्द्रपाल, विभिन्न शिक्षण संस्थाओं के शिक्षक-शिक्षिकाएं, अभिभावक तथा बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं मौजूद रहे।

समारोह को सम्बोधित करते हुए विधायक महसी सुरेश्वर सिंह, डीएम डॉ. चन्द्र, एसएसपी केशव कुमार चौधरी व अन्य वक्ताओं ने सभी मेधावी छात्राओं को बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। वक्ताओं ने कहा कि आज के कम्पटीशन युग में अपने को कड़ी मेहनत के लिए तैयार करें। सभी छात्र-छात्राओं को सीख दी गयी कि हमेशा सकारात्मक सोच के साथ अपने लिए बड़ा लक्ष्य निर्धारित कर उसे प्राप्त करने के लिए पूरी शिद्दत के साथ जुट जायें। सभी वक्ताओं ने कहा कि इतिहास गवाह है कि हमेशा कोशिश करने वालों की ही जीत होती है। विधायक, डीएम व एसएसपी ने मेधावी छात्रों को बधाई भी दी। समारोह के दौरान मेधावी छात्रों ने भी अपना अनुभव साझा किया।

सम्मान समारोह में माध्यमिक शिक्षा परिषद उ.प्र. प्रयागराज की हाईस्कूल परीक्षा-2022 में सरस्वती विद्या मन्दिर, इं.का. माधवपुरी के शरवर्षि कुमार शुक्ला, धर्मेन्द्र यादव, आयुष मिश्रा, अनूप कुमार विश्वकर्मा, अभिनव मिश्रा, सीमान्त इ.का. रूपईडीहा के अंश श्रीवास्तव, पं. राधेश्याम पाण्डेय इं.का. जमोद चरदा की नेहा मौर्या, स्व. तीरथराम महराज उ.मा.वि. कोटिया धरमनपुर के श्रीश चौधरी, सर्वाेदय इ.का. मिहींपुरवा के पीयूष, मदनी अ.का. वकपिहानी कैसरगंज की तुबा फातिमा, बाल शिक्षा निकेतन इ.का. बहराइच की अनन्या सोनी, आदित्री यादव, हाजी मो. यूसुफ इ.का. बाबागंज के अभिनव कुमार गुप्ता, बनवारी देवी इ.का. अशोकनगर खुटेहना की रूखसार बानों, राजकीय हा.स्कूल विशेश्वरगंज की मधुर शुक्ला, हुकुम सिंह इ.का. कैसरगंज के यश सोनी, पं. रामहर्ष मिश्र स्वामी विवेकानन्द इ.का. महसी के कशिश सिंह, सम्राट अशोक महान इ.का. पुरैना बाज़ार की सरिता जायसवाल को सम्मानित किया गया।

माध्यमिक शिक्षा परिषद उ.प्र. प्रयागराज की इण्टरमीडिएट परीक्षा-2022 में सैनिक इन्स्टीट्यूट इ.का. बहराइच के सूर्यभान सिंह, बाल शिक्षा निकेतन इ.का. बहराइच की तन्मय, अनुष्का सिंह, सरस्वती विद्या मन्दिर, इं.का. माधवपुरी की शिवानी, अनुष्का मिश्रा, श्री छोटेलाल त्रिपाठी इ.का. मुसल्लमपुर की दिव्या शुक्ला, सीमा देवी, डॉ. राम मनोहर लोहिया इ.का. इमलियागंज की अंजली द्विवेदी, राम प्रकाश इं.का. सुहेलवा पयागपुर के शेषराज प्रजापति व अबू शमा, सम्राट अशोक महान इ.का. पुरैना बाज़ार रोहनी पाण्डेय व अनुकीर्ति मिश्रा, नवयुग इ.का. मिहींपुरवा के नीलेश गुप्ता, मॉ पार्वती इ.का. बरदहा की अवंतिका मिश्रा को सम्मानित किया गया।

सी.बी.एस.ई. बोर्ड हाईस्कूल परीक्षा-2022 में जवाहर नवोदय विद्यालय कीर्तनपुर के आदित्य शुक्ला, आशुतोष विश्वकर्मा, डिवाइन ग्रेस इ.का. की यशी ड्रालिया, हिमांशी पटेल तथा संत पथिक इ.का. के अदिति सिंह, प्रत्यूष कुमार, पीयूष गुप्ता व डब चौधरी व सी.बी.एस.ई. बोर्ड इण्टरमीडिएट परीक्षा-2022 में बुद्धा पब्लिक इ.का. के शिवा पाण्डेय, ओजस्व श्रीवास्तव, विद्युष टण्डन, संत पथिक इ.का. अभय गॉधी व डिवाइन ग्रेस इ.का. के प्रिंस मिश्रा

आई.सी.एस.ई. बोर्ड हाईस्कूल परीक्षा-2022 में सेंट पीटर इ.का. नानपारा अस्तित्व मिश्रा व श्रेयांश, सेंट नाबर्ट इ.का. बहराइच के सृष्टि सिंह व समृद्धि चौबे, अनवेशा बरनवाल, बैरोज़ ब्लू बेल्स इ.का. के आयुष श्रीवास्तव, श्रद्धा जायसवाल व समृद्धि सिंह तथा आई.सी.एस.ई. बोर्ड इण्टरमीडिएट परीक्षा-2022 में सेंट पीटर इ.का. नानपारा के श्रेया सिंह, पीना गुप्ता, नितीश मदेशिया, सेंट नाबर्ट इ.का. बहराइच की अंजली द्विवेदी, सेवेल्थ डे इण्टर कालेज के ललित कुमार यादव को सम्मानित किया गया।

उ.प्र. माध्यमिक संस्कृत शिक्षा परिषद, लखनऊ की हाईस्कूल (पूर्व मध्यमा द्वितीय) परीक्षा-2022 में श्री रामजानकी शिव संस्कृत मा.वि., परसिया आलम के सूर्य प्रकाश व अनुराधा शर्मा तथा उ.प्र. माध्यमिक संस्कृत शिक्षा परिषद, लखनऊ की इण्टरमीडिएट (उत्तर मध्यमा द्वितीय) परीक्षा-2022 में श्री सिद्धनाथ महादेव सं.मा.वि. सेमरौना के अनादी मिश्रा व आशीष पाठक को प्रशस्ति-पत्र, मेडल व पेन भेंट कर सम्मानित किया गया।

कार्यक्रम के अन्त में आज़ादी के अमृत महोत्सव अन्तर्गत हर घर तिरंगा कार्यक्रम के सफल आयोजन के उद्देश्य से मौजूद शिक्षण स्टाफ, अभिभावकों व छात्र-छात्राओं के विधायक, डीएम व एसएसपी ने झण्डा गीत ‘‘विजयी विश्व तिरंगा प्यारा, झण्डा ऊॅचा रहे हमारा’’ के सामूहिक गान से प्रेरित किया।

व्हाट्सएप पर शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *