रिपोर्ट : वसीम अहमद
रुपईडीहा बहराइच। स्थानीय कस्बे के मेन हाईवे चकिया रोड के निकट एक युवक रिक्शा से उतरते ही सड़क पर अचानक गिर गया। जिससे उसका सर फट गया। सड़क पर काफी खून बहने से उसकी गम्भीर हालत को देखते हुए लोगों ने एक बैट्री रिक्शा पर लादकर अस्पताल भेजवा दिया। प्राप्त जानकारी के अनुसार बुधवार को दोपहर लगभग डेढ़ बजे रज्जन 35 वर्ष पुत्र कफिल ड्राइवर निवासी मुस्लिम बाग कस्बा रुपईडीहा किसी काम से बाजार गया था। उधर से पैडिल रिक्शा पर बैठ कर घर जा रहा था तभी चकिया रोड के पास जैसे ही रिक्शा से उतर कर आगे बढ़ा वैसे से ही अचानक सड़क पर सर के बल गिर गया। जिससे सर से काफी खून बहने लगा। देखते ही देखते काफी भीड़ इकट्ठा हो गयी। मौके पर डायल 112 नम्बर पुलिस भी पहुंची, परन्तु किसी ने उसे उठाने की कोशिश नहीं की यह सड़क पर तड़ता रहा। जैसे ही रुपईडीहा कस्बे के निवासी समाजसेवी व नेता मोहम्मद हारून ने उसे देखा तुरंत उसे उठा कर छाया में लाये और पास में मौजूद एक डॉक्टर को बुला कर उसकी मरहम पट्टी कराकर तत्काल उसे एक आटो रिक्शा पर लादकर अस्पताल भेजवा दिया। जहां इलाज चल रहा है।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






