Breaking News

आवश्यकता है “बेखौफ खबर” हिन्दी वेब न्यूज़ चैनल को रिपोटर्स और विज्ञापन प्रतिनिधियों की इच्छुक व्यक्ति जुड़ने के लिए सम्पर्क करे –Email : [email protected] , [email protected] whatsapp : 9451304748 * निःशुल्क ज्वाइनिंग शुरू * १- आपको मिलेगा खबरों को तुरंत लाइव करने के लिए user id /password * २- आपकी बेस्ट रिपोर्ट पर मिलेगी प्रोत्साहन धनराशि * ३- आपकी रिपोर्ट पर दर्शक हिट्स के अनुसार भी मिलेगी प्रोत्साहन धनराशि * ४- आपकी रिपोर्ट पर होगा आपका फोटो और नाम *५- विज्ञापन पर मिलेगा 50 प्रतिशत प्रोत्साहन धनराशि *जल्द ही आपकी टेलीविजन स्क्रीन पर होंगी हमारी टीम की “स्पेशल रिपोर्ट”

Monday, April 28, 2025 9:22:51 PM

वीडियो देखें

रुपईडीहा क्षेत्र में आज भी कायम है,गंगा जमुनी तहजीब–डाo सनत कुमार शर्मा

रुपईडीहा क्षेत्र में आज भी कायम है,गंगा जमुनी तहजीब–डाo सनत कुमार शर्मा
_____________ से स्वतंत्र पत्रकार _____________ की रिपोर्ट

रिपोर्ट : वसीम अहमद

रुपईडीहा बहराइच। आगामी कांवड़ यात्रा व मोहर्रम त्योहार को लेकर शनिवार को देर शाम रुपईडीहा थाना परिसर में शांति कमेटी की बैठक आयोजित की गयी। बैठक की अध्यक्षता अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण अशोक कुमार व संचालन डा0 सनत कुमार शर्मा ने किया। बैठक को संबोधित करते हुए अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण अशोक कुमार ने धर्मावलंबियों, संभ्रांत व्यक्तियों व क्षेत्र के ग्राम प्रधानों को संबोधित करते हुए कहा कि मोहर्रम का त्यौहार आप सभी लोग परंपरागत तरीके से मनाये। उन्होंने कहा कि कोई भी ताजियादार अपनी ताजिया रोड पर नहीं रखेगा। उन्होंने कहा कि जुलूस के दौरान किसी प्रकार के अस्त्र-शस्त्र का प्रयोग नहीं किया जाएगा। और न ही तेज आवाज में डीजे बजाया जायेगा। इस अवसर पर नायब तहसीलदार नानपारा मनीष कुमार वर्मा ने आगामी कांवड़ यात्रा व मोहर्रम त्योहार को शांतिपूर्ण तरीके से मनाने के बारे में सरकार की गाइड लाइन के संबंध में उपस्थित लोगों को विस्तृत जानकारी दी। बैठक को संबोधित करते हुए क्षेत्राधिकारी डा0 जंग बहादुर यादव नानपारा ने कहा कि थाना क्षेत्र के सभी ग्राम पंचायतों से मोहर्रम की 5 लोगों की कमेटी बनाकर थाने में सूची भेजी जाए, जिससे पुलिस और कमेटी के लोग लोगों का संवाद हो सके और एक दूसरे से आपसी बातें साझा कर सकें। उन्होंने कहा कि कार्यक्रम के दौरान विवादास्पद, उत्तेजक नारे नहीं लगाए जाएंगे। उन्होंने कहा कि असामाजिक व अराजकता फैलाने वाले तत्वों के विरुद्ध कठोर कार्यवाही की जायेगी। यदि किसी व्यक्ति के संज्ञान में ऐसा कोई मामला आता है तो तुरंत सम्बन्धित थाना पुलिस को अवगत कराएं, जिससे कि कोई अप्रिय घटना घटित न होने पाएं।

थाना प्रभारी निरीक्षक रुपईडीहा श्रीधर पाठक ने बैठक के दौरान कहा कि कुछ ग्राम पंचायतों में मोहर्रम को लेकर समस्याएं थीं उन्हें आपस मे बैठ कर सुलझा लिया गया है। और कुछ ग्राम पंचायतों की समस्याएं आई हैं उनको समय से पहुंचकर उनका उनका निस्तारण किया जाएगा। बैठक का संचालन कर रहे डॉ 0 सनत कुमार शर्मा ने कहा कि रुपईडीहा थाना जब से स्थापित हुआ है तब से यहां संप्रदायिक सौहार्द की जड़ें मजबूत रही हैं,उन्होंने कहा कि आज भी हमारे क्षेत्र में गंगा जमुनी तहजीब क़ायम है, उसका उदाहरण मालगोदाम स्थित जामा मस्जिद है, यहां आज भी पुरानी परंपरा के अनुसार जामा मस्जिद के प्रांगण में होलिका दहन किया जा रहा है जो इस क्षेत्र की एक अनोखी मिशाल है। यहां सभी धर्मों के लोग एक दूसरे के सुख दुःख में सहभागिता करते हैं। दुर्गा पूजा, दशहरा, ईद, मोहर्रम, बारावफात व होली जैसे सारे त्यौहार मिलजुल कर आपस में मनाते हैं ।

इस अवसर पर प्रधान अंसार बाबू अंसारी, मोहम्मद नसीम,इरशाद अली, हनुमान मंदिर के पुजारी हनुमान दास, रमेश कुमार अमलानी, मनीराम शर्मा, इसरार अहमद, रज़ा इमाम रिज़वी, इरशाद हुसैन,नईम खान,नीरज कुमार बरनवाल, रावेन्द्र शर्मा, रईस अहमद, महबूब अहमद, अशोक कुमार पाठक, रुद्र प्रसाद मिश्रा, अनीस अहमद, रतन कुमार अग्रवाल, मोहर्रम चेहल्लुम कमेटी के पदाधिकारी, बीडीसी सदस्य, सहित भारी संख्या में लोग मौजूद रहे।

व्हाट्सएप पर शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *