बहराइच । जानकारी के अनुसार कोतवाली नानपारा क्षेत्र के केशवापुर गांव में सोमवार को दोपहर बाद दो पक्षों में जमकर मारपीट हुई ।
मारपीट में दोनों तरफ से पथराव किया गया जिसमें महिला समेत छह लोग घायल हो गए है जिन्हे जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है।
दोनों पक्षों की तहरीर पर पुलिस ने 10 लोगों के खिलाफ मामल दर्ज किया है आपको बता दें कि पथराव में कुछ कांवरियों के भी चोटिल होने की सूचना मिली रही है।
कोतवाली नानपारा केसुआ पुर गांव में 2 पक्षों में 2 महीने पहले धान काटने को लेकर विवाद हुआ था जिसमें कोतवाली नानपारा की पुलिस ने दोनों पक्षों को 151 में चालान भी किया था सोमवार को उसी भी बात को लेकर दोनों पक्ष आमने-सामने आ गए ग्राम वासियों का कहना है कि जब सफीक मिर्जा अपने साथी संतोष तिवारी के साथ खेत के रास्ते डीजल भरवाने नानपारा जा रहे थे तभी चंद्रभान की बाग के पास दूसरा पक्ष यासीन, कासिम, हाशिम, आदि लोगों ने रोका और विवाद होने लगा तभी शफीक ने गांव पहुंचकर अपने पक्ष को बताया तभी दूसरा पक्ष यासीन का भी आ गया दोनों लोगों की ओर से पथराव शुरू हो गया पत्थरों में कुछ ग्रामीणों को चोटे आई हैं जिनमें राजेंद्र लचछीराम , छोटकऊ, मिलन, तथा सानिया समय 6 लोग घायल हो गए घटना की जानकारी मिलते ही तेजतर्रार कोतवाल नानपारा शमशेर बहादुर सिंह ने दोनों पक्षों को हिरासत में लेकर मामले को अपनी सूझबूझ से शांत करवाया घटना की सूचना मिलते ही एसडीएम नानपारा अजीत परेश क्षेत्राधिकारी नानपारा डॉक्टर जंग बहादुर यादव मौके पर पहुंचे कोतवाल नानपारा शमशेर बहादुर सिंह ने बताया कि गांव में भारी पुलिस फोर्स तैनात कर दी गई है स्थिति नियंत्रण में है इसी दौरान हिंदू संगठन के संयोजक दीपक श्रीवास्तव तथा नवयुवक कांवरिया संघ के तहसील अध्यक्ष बबलू सिंह अपने साथियों के साथ मौके पर पहुंचे दोनों लोगों से वार्ता की तो पता चला कि मुस्लिम पक्ष द्वारा आपस में विवाद किया गया गांव में पुलिस बल तैनात है शांति व्यवस्था कायम है
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






