बहराइच 02 अगस्त। छठी और सातवीं को निकलने वाले आलम व दुलदुल के जुलूसों को शान्तिपूर्ण ढं़ग से सकुशल सम्पन्न कराने तथा शान्ति व्यवस्था बनाये रखने के लिए मजिस्ट्रेटों की तैनाती की गयी है। जिला मजिस्ट्रेट डॉ. दिनेश चन्द्र द्वारा जारी आदेश के अनुसार छठवीं मोहर्रम को बागवानी नाजिरपुरा से निकलने वाले जुलूस के लिए तहसीलदार (सदर) राज कुमार बैठा एवं ज्येष्ठ गन्ना विकास निरीक्षक मनोज कुमार उपाध्याय प्रातः 10ः00 बजे से सायं 06ः00 बजे तक, पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी राजन कुमार व सहा. चक. अधि. राम कुमार वर्मा सायं 06ः00 बजे से रात्रि 02ः00 बजे तक तथा भूमि संरक्षण अधिकारी डॉ सौरभ वर्मा व सहा. चक. अधि. गया प्रसाद रात्रि 02 बजे से जुलूस की समाप्ति तक मजिस्ट्रेट के रूप में जुलूस के साथ मौजूद रहेंगे तथा उप जिला मजिस्टेªट, सदर सुभाष सिंह धामी जोनल मजिस्टेªट होंगे। छठवीं मोहर्रम का जुलूस 05 अगस्त 2022 को प्रातः 10ः00 बजे बागवानी नाज़िरपुरा से प्रारम्भ होकर विभिन्न मार्गों (पीपल तिराहा, बिसातखाना, बड़ीहाट, छोटी बाज़ार) होता हुआ 06 अगस्त 2022 को मध्यान्ह 12ः00 बजे अपने उद्गम स्थल पर पहुॅच कर समाप्त होगा।
सातवीं मोहर्रम को दुलदुल हाउस नाज़िरपुरा से निकलने वाले दुलदुल जुलूस के साथ उपायुक्त उद्योग वीरेन्द्र व सचिव सहा, गन्ना समिति राजेश कुमार 06 अगस्त को सायं 06ः00 बजे से रात्रि 02ः00 बजे तक, जिला क्रीडा अधिकारी नीरज मिश्र व जिला कार्यक्रम अधिकारी राजकपूर 06 व 07 अगस्त 2022 को रात्रि 02ः00 बजे से प्रातः 10ः00 बजे तक, खान अधिकारी सौरभ जैन व परियोजना अधिकारी सुरेन्द्र कुमार 07 अगस्त को प्रातः 10ः00 बजे से सायं 06ः00 बजे तक तथा खाद्य सुरक्षा अधिकारी राघवेन्द्र प्रताप व खाद सुरक्षा अधिकारी डॉ रामतेज को सायं 06ः00 बजे से जुलूस समाप्ति तक मजिस्ट्रेट के रूप में जुलूस के साथ मौजूद रहेंगे तथा नगर मजिस्टेªट ज्योति राय जोनल मजिस्टेªट होगंे। समस्त तैनात मजिस्टेªट अपने-अपने तैनाती क्षेत्रान्तर्गत पुलिस अधिकारियों से समन्वय रखते हुए कानून एवं शान्ति व्यवस्था बनाये रखने हेतु सतर्क दृष्टि बनाये रखेंगे तथा कार्यक्रम सकुशल सम्पन्न होने की सूचना भी कन्ट्रोल रूम को देते रहेंगे।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






