बहराइच 02 अगस्त। जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चन्द्र के निर्देश पर अपर जिलाधिकारी मनोज के मार्ग निर्देशन में जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण, बहराइच के तत्वावधान में एन.डीआर.एफ. की 11वीं बटालियन कमाण्डेन्ट मनोज कुमार शर्मा के नेतृत्त में जिले के चयनित आपदा मित्रों को तहसील महसी के ग्राम कपूरपुर गांव के निकट स्थित तालाब पर बाढ़ से बचाव, आपातकालीन स्थिति से निपटने, रबर बोट को तैयार करने, लाइफ जैकेट एवं लाइफ-बॉय का प्रयोग, घरेलू सामानों से विभिन्न प्रकार के राफ्ट को तैयार करने के बारे में तकनीकी एवं व्यवहारिक प्रशिक्षण प्रदान किया गया।
यह जानकारी देते हुए जिला आपदा विशेषज्ञ सुनील कुमार कन्नौजिया ने बताया कि आपदा मित्रो को सशक्त व बेहतर स्वयंसेवक हेतु आपातकालीन स्थिति से निपटने के लिए मोटर बोट तैयार करना व चलाना सिखाया जा रहा है साथ ही प्रशिक्षण कार्यक्रम के दौरान आपदा मित्रों को बाढ़ के पूर्व, बाढ़ के दौरान बरती जाने वाली सावधानियों, बाढ़ के दौरान राफ्ट अथवा बोट से सुरक्षित पानी में उतरने तथा बिना उतरे पीड़ित व्यक्ति की मदद करने, बाढ़ में डूब रहे व्यक्ति को सुरक्षित बाहर निकालने तथा तट पर लाकर जीवन रक्षा के लिए अपनायी चाने वाली सावधानियॉ तथा प्राथमिक उपचार, सर्प दंश की दशा में प्राथमिक उपचार, वर्षा के दौरान आकाशीय बिजली से बचने, दामिनी ऐप डाउनलोड करने इत्यादि के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी प्रदान की गई।
एनडीआरएफ प्रशिक्षण दल में निरीक्षक आर.बी. गौतम, उप निरीक्षक अनिल सिंह कुशवाहा, सहायक उप निरीक्षक मनवीर सिंह व होशियार सिंह, हवलदार हितेश सहित अन्य जवान, नायब तहसीलदार महसी विपुल कुमार सिंह, आपदा मित्र प्रवीण कुमार, आशीष कुमार मिश्रा, अजीत कुमार मिश्रा, बालाजी त्रिवेदी, शिवम सिंह, अनिल कुमार वर्मा, सुनील कुमार चौधरी, रवि शंकर तिवारी, चन्द्र प्रकाश चौधरी, कृष्ण कुमार मौर्या इत्यादि तथा बड़ी संख्या में स्थानीय ग्रामवासी मौजूद रहे।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






