रिपोर्ट : वसीम अहमद
रुपईडीहा बहराइच। सोमवार को शाम अचानक विद्युत सप्लाई बाधित हो गई, जिससे रुपईडीहा कस्बे व आसपास के ग्रामीण इलाकों की लाखों की आबादी फिर अंधेरे में रहने को मजबूर हो गयी। इस संबंध में जब सम्बन्धित अधिकारियों से बात करने की कोशिश की गयी तो अधिकारियों ने फोन रिसीव नहीं किया।
भारत नेपाल सीमावर्ती क्षेत्र में एक ओर जहां भीषण गर्मी में भगवान शिव पर जालाभिषेक करने वालों का मंदिरों में तांता लगा हुआ था, वही इस सीमा क्षेत्र में मंगलवार को भी व्याप्त अभूतपूर्व बिजली कटौती से बेहाल लोगों का आक्रोश बढ़ता जा रहा है। पिछले कई महीनों से इस क्षेत्र की बिजली समस्या कम होने का नाम नहीं ले रही है। इससे नाराज लोगों का अब विद्युत विभाग से विश्वास उठता जा रहा है। इस सीमावर्ती रुपईडीहा कस्बे, रंजीतबोझा, पचपकरी, बक्शी गांव, शिवपुर मोहनिया आदि ग्रामीण क्षेत्रों में गर्मी का मौसम शुरू होते ही बिजली की समस्या शुरू हुई जो अब विकराल रूप धारण करती जा रही है। इस सीमावर्ती रुपईडीहा कस्बे व ग्रामीण क्षेत्रों में बामुश्किल 5 से 6 घंटा ही बिजली लोगों को नहीं मिल पा रही है। विद्युत आपूर्ति के समय फाल्ट की समस्या लोगों के दिन का चैन और रात सुकून छीन लिया है। कहने को तो यह अंतरराष्ट्रीय रुपईडीहा कस्बा है लेकिन विद्युत व्यवस्था के मामले में जंगल और पहाड़ से भी बदतर है। इस अंतर्राष्ट्रीय कस्बे में एसएसबी,आर्दश थाना, प्लांट क्वारेनटाइन, वन, कस्टम, रेलवे स्टेशन, अंतर्राज्यीय बस स्टेशन व कस्बे के पश्चिम में दो अरब से अधिक की लागत से इंटीग्रेटेड चेक पोस्ट निर्माणाधीन, तीन महाविद्यालय, सात इंटर कॉलेज, करोड़ों का राजस्व देने वाला रुपईडीहा बाजार विद्युत व्यवस्था की बदहाली पर आंसू बहा रहा है।
प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बाबा जी पहले ग्रामीण क्षेत्रों में 18 घन्टे बाद में 24 घन्टे ग्रामीण क्षेत्रों में बिजली देने का दावा कर चुके हैं। परन्तु अब उसका दावा हवा हवाई साबित हो रहा है। लगभग तीस हजार की आबादी वाले इस रुपईडीहा कस्बे में कई सौ कमर्शियल विद्युत कनेक्शन है।उसके बाद भी बहराइच व नानपारा में बैठे विद्युत विभाग के सम्बन्धित उच्च अधिकारियों की उदासीनता की वजह से रुपईडीहा कस्बे व ग्रामीण क्षेत्रों में विद्युत व्यवस्था पटरी पर नहीं आ पा रही है । हाल यह है कि सीमित संसाधनों की वजह से क्षेत्र के अधिकारी व कर्मचारी जर्जर हो चुके तार में चकती लगाकर जैसे तैसे काम चलाऊ विद्युत आपूर्ति सुचारू करा देते है। परन्तु कुछ ही समय बाद वही समस्या उत्पन्न हो जाती है। लेकिन उच्च अधिकारियों के कान पर जूं तक नहीं रेंगती है। इस संबंध में विद्युत उपभोक्ता संघ के नवनिर्वाचित अध्यक्ष सिद्धनाथ गुप्ता ने यहां पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा है कि जल्द ही अपने पदाधिकारियों के साथ जिला अधिकारी बहराइच से मिलकर इस भीषण विद्युत समस्याओं के निदान के बारे में बात की जायेगी।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






