बहराइच 03 अगस्त। महिलाओं से सम्बन्धित समस्याओं के त्वरित निस्तारण के उद्देश्य से राज्य महिला आयोग की सदस्य श्रीमती मनोरमा शुक्ला द्वारा जनपद भ्रमण के दौरान स्थानीय निरीक्षण भवन लो.नि.वि. में मिशन शक्ति के अन्तर्गत फेज-4.0 के एक दिवसीय महिला जनसुनवाई एवं जन जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। इस अवसर पर महिलाओं की समस्याओं का निस्तारण करते हुए मौके पर मौजूद सम्बन्धित अधिकारियों को समस्याओं का समयबद्धता के साथ गुणवत्तापरक निस्तारण के निर्देश दिये गये।
कार्यक्रम में मा. सदस्य श्रीमती शुक्ला द्वारा विगत माह में की गयी महिला जन सुनवाई में प्राप्त प्रकरणों की समीक्षा की गयी। जिसमें 12 प्राप्त प्रकरण में से 06 प्रकरण का निस्तारण किया जा चुका है। मा० सदस्या द्वारा मा० मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना कोविड-19 के अन्तर्गत लाभान्वित 08 बच्चों निजामुद्दीन, शिवांश, शुभांगी, विपासा जायसवाल, मोहम्मद उमर खॉ, वैष्णवी सिंह, अनिकेत श्रीवास्तव, शिवांश सिंह को लैपटॉप का वितरण किया गया। जनसुनवाई के दौरान महिलाओं द्वारा मा० सदस्य के समक्ष अपनी समस्याएं प्रस्तुत की गयी। जनसुनवाई में प्राप्त प्रार्थना पत्रों पर मा० सदस्य द्वारा सम्बन्धित विभाग को समय से निस्तारण के निर्देश दिये गये। कार्यक्रम में सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण कृष्ण कुमार-सप्तम्, जिला प्रोबेशन अधिकारी विनय कुमार सिंह, बाल विकास परियोजना अधिकारी, महिला थाना प्रभारी, महिला शक्ति केन्द्र, बाल संरक्षण इकाई एवं जिला प्रोबेशन कार्यालय के कर्मचारी एवं जनसामान्य मौजूद रहे।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






