रिपोर्ट : वसीम अहम
रुपईडीहा बहराइच। भारत नेपाल सीमावर्ती क्षेत्र के गम्भीर मरीजों को अब इलाज के लिए लखनऊ नहीं जाना पड़ेगा। सारे गम्भीर मरीजों का इलाज रुपईडीहा कस्बे में किया जायेगा।
रुपईडीहा कस्बे के चकिया रोड के निकट स्थित इंग्लिश मीडियम प्राईमरी स्कूल के सामने स्थित अमान किदवाई काम्प्लेक्स में अपोलो मेडिक्स अस्पताल द्वारा सुपर स्पेशलिटी ओपीडी का उद्घाटन 6 अगस्त 2022 शनिवार सायंकाल 3 बजे होने जा रहा है I इस उद्घाटन समारोह में एमएलसी डॉ प्रज्ञा त्रिपाठी,भाजपा जिला अध्यक्ष श्याम करन टेकड़ीवाल,अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण अशोक कुमार, ज्ञानंजय सिंह सहित अन्य अधिकारी व डाक्टर शामिल रहेंगे। अपोलो मेडिक्स लखनऊ के सहायक प्रबंधक ध्रुव गौड़ ने बताया कि ओपीडी प्रत्येक माह की प्रथम शनिवार को आयोजित की जायेगी। उन्होंने कहा कि रुपईडीहा क्षेत्र के लोगों की आवश्यकताएं को देखते हुए कस्बे में अपोलो मेडिक्स द्वारा माह में एक बार सुपर स्पेशलिटी ओपीडी लगाने का निर्णय लिया गया है I इससे इस भारत नेपाल सीमावर्ती क्षेत्र में गंभीर रोगों से पीड़ित मरीजों का इलाज रुपईडीहा कस्बे में ही सम्भव हो सकेगा. इस सुपर स्पेशलिटी ओपीडी में न्यूरोलॉजी, गैस्ट्रोएंटरोलॉजी,नेफ्रोलॉजी के विशेषज्ञ डाक्टरों की टीम शामिल होकर गम्भीर से गम्भीर मरीजो का इलाज करेंगे ।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






