ग्राम प्रधान सहित 3 की हालत गम्भीर
चरदा अस्पताल से बहराइच रिफर
रिपोर्ट : वसीम अहमद
रुपईडीहा बहराइच। थाना रुपईडीहा क्षेत्र के अन्तर्गत ग्राम पंचायत मधुबन गांव में बुधवार शाम को ग्राम पंचायत के विकास में कार्य कर रहे प्रधान व उनके भाइयो को विरोधियों ने लाठी,डन्डा व धारदार हथियार से जान लेवा हमला करके कई लोगों को मरणासन्न कर दिया। ज्ञात हो कि ग्राम पंचायत में इंटरलॉकिंग व नाली निर्माण का कार्य पूरा हो चुका है। जिसकी गुडवत्ता को लेकर ग्रामीणों की शिकायत पर ग्राम पंचायत अधिकारी व टी.ए. इंटरलॉकिंग की चांज कर रहे थे। तभी विपक्षीगण रईस खां,उनके भाई चिम्मन उर्फ प्रमुख व भाई नफीस खां अन्य आधा दर्जन लोगों के साथ मौके पर पहुंचकर ग्राम प्रधान व उसके भाइयों तथा मजदूरों पर लाठी डन्डा व धारदार हथियार से हमला कर दिया। जिसमें मजदूर सहित 7 लोग घायल हो गए। घटने में वर्तमान ग्राम प्रधान मोहम्मद इस्राईल पुत्र शरीफ़ व उनके भाई रेनू, व चाचा मुसीर को गम्भीर चोटें आईं हैं। जिनको चरदा सामुदायिक स्वास्थय केन्द्र में भर्ती कराया गया है। इन तीनों की हालत गंभीर देखते हुए यहां के डाक्टरों ने जिला अस्पताल रेफर कर दिया है। घटना से पूरे गांव में अफरा-तफरी मच गई। दोनों ओर से थाने में प्रार्थना पत्र दिया गया है। सूचना पर पहुंची रुपईडीहा थाना पुलिस ने दोनों ओर से आधा दर्जन से अधिक लोगों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दिया है। मधुवन के ग्रामीणों ने बताया है कि विपक्षीगण अख्तर, इलियास पुत्र जलील, मौलाना पन्नहू पुत्र ढोंढे आदि हाल ही में जेल से छूटकर आये हुये हैं। इस तरह की दिन दहाड़े ग्रामीणों के सामने ग्राम प्रधान, उनके भाई व अन्य मजदूरों पर जान लेवा हमला करना दरसाता है, कि पुलिस व कानून का कोई खौफ व डर इन लोगों को नहीं रह गया है।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






