इस प्रतियोगिता में बाहरी तथा अधिक उम्र के लड़कों को किया शामिल
रिपोर्ट : वसीम अहमद
रुपईडीहा बहराइच। ब्लॉक नवाबगंज में युवा कल्याण विभाग पूरी तरह भ्रष्टाचार में डूब चुका है। यह विभाग केवल कागजी कार्यवाही तक ही सीमित रखता है। जैसा कि प्रदेश सरकार की मंशा है कि देश व प्रदेश का युवा पढ़ने लिखने के साथ साथ खेल कूद में भी आगे आये। इस लिए युवा कल्याण विभाग को यह जिम्मेदारी दी गई है कि प्रत्येक विद्यालय से छात्रों को एकत्र कर खेलकूद प्रतियोगिता कराई जाए और उनका उत्साहवर्धन किया जाये। बताया जाता है कि युवा कल्याण विभाग द्वारा ब्लॉक स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का बिना प्रचार प्रसार के ही आयोजन कर लिया गया। जिससे विकास खण्ड नवाबगंज क्षेत्र के कई गांवो की प्रतिभाओं को अवसर से वंचित रह जाना पड़ा। क्षेत्र के 70 ग्राम पंचायतों में युवा खिलाड़ियों की छिपी खेल प्रतिभावों को निखारने के उद्देश्य से युवा कल्याण विभाग द्वारा ब्लॉक स्तरीय युवाओं को प्रतिभाग करा कर बिजेता टीम को जिला,तथा प्रदेश में शामिल करना रहता है, परंतु ब्लॉक नवाबगंज (बाबागंज) में युवा विभाग द्वारा खानापूर्ति करके खेलकूद शुरू करा दिया गया है। जिसमें अधिकतर बाहरी तथा अधिक उम्र के लड़कों को शामिल किया गया है। इस संबंध में मानवाधिकार परिषद के अशोक कुमार पाठक ने उच्च स्तरीय जांच कराये जिने की मांग किया है।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






