बहराइच 06 अगस्त। आमजन की समस्याओं के त्वरित निस्तारण के लिए प्रत्येक माह के प्रथम एवं तृतीय शनिवार को आयोजित होने वाले सम्पूर्ण समाधान दिवसों की कड़ी में माह अगस्त के प्रथम शनिवार को तहसील नानपारा में जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चन्द्र की अध्यक्षता में सम्पूर्ण समाधान दिवस आयोजित हुआ। इस अवसर पर डीएम ने पुलिस अधीक्षक केशव कुमार चौधरी, उप जिलाधिकारी नानपारा अजित परेश, पुलिस क्षेत्राधिकारी नानपारा डॉ. जंग बहादुर यादव व अन्य अधिकारियों के साथ आये हुए फरियादियों की समस्याओं की गम्भीरतापूर्वक सुनवाई की और निस्तारण के लिए सम्बन्धित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिये। सम्पूर्ण समाधान दिवस के दौरान तहसील के ग्राम सिरसिया निवासी विश्वनाथ पुत्र धनपत द्वारा खतौनी में नाम दुरूस्ती से सम्बन्धित दिये गये प्रार्थना को गम्भीरता से लेते हुए जिलाधिकारी ने तत्काल नाम दुरूस्त कराकर फरियादी धनपत को दुरूस्त खतौनी भी सौप दी।
इस अवसर पर जिला विकास अधिकारी महेन्द्र कुमार पाण्डेय, परियोजना निदेशक डीआरडीए पी.एन. यादव, जिला कृषि धिकारी सतीश कुमार पाण्डेय, जिला प्रोबेशन अधिकारी विनय कुमार सिंह, जिला कार्यक्रम अधिकारी राज कपूर, जिला समाज कल्याण अधिकारी राम शंकर, पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी राजन कुमार, जिला दिव्यांगजन सशक्तीकरण अधिकारी वी.पी. सत्यार्थी, तहसीलदार शिव प्रसाद सहित अन्य जिला स्तरीय अधिकारी सम्बन्धित खण्ड विकास अधिकारी, बाल विकास परियोजना अधिकारी, खण्ड शिक्षा अधिकारी, थानाध्यक्ष व अन्य अधिकारी मौजूद रहे। तहसील नानपारा में आयोजित सम्पूर्ण समाधान दिवस में प्राप्त 119 में 27, महसी में प्राप्त 23 में 04, पयागपुर में प्राप्त 124 में 08, मिहींपुरवा (मोतीपुर) में प्राप्त 20 में 03, कैसरगंज में प्राप्त 94 में 06 तथा तहसील सदर बहराइच में प्राप्त 47 में 03 प्रार्थना-पत्रों का निस्तारण मौके पर किया गया।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






