बहराइच 06 अगस्त। तहसील नानपारा में आयोजित सम्पूर्ण समाधान दिवस के अवसर पर जिलाधिकारी डॉ दिनेश चन्द्र व पुलिस अधीक्षक केशव कुमार चौधरी द्वारा तहसील नानपारा अन्तर्गत 12 मृतक खातेदारों के वारिसान को खतौनी का वितरण किया गया। तहसील के ग्राम नानपारा देहाती नि. मृतक खातेदार दुलारे पुत्र बदलू, भटेहटा नि. रामचन्दर पुत्र बच्चू व दौलत पुत्र रामआसरे, लखैहिया कलां नि. मो. रफीक पुत्र मंगलू, बनकटवा नि. मुस्तकीम पुत्र इसहाक व शरीफ पुत्र अब्दुल मजीद, भोपतपुर बेलवा नि. अब्दुल कलाम पुत्र छेदा व काशीराम पुत्र कंधई, बंजरिया नि. कल्लू खां पुत्र झगरू खां, पतरहिया नि. कमला प्रसाद भदेश्वर व ककरी नि. गुरू प्रसाद पुत्र सूर्यलाल के उत्तराधिकारियों को खतौनी अभिलेख का वितरण किया गया।
इस अवसर पर डीएम डॉ. दिनेश चन्द्र ने कहा कि मा. मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश श्री योगी आदित्यनाथ जी, मुख्य सचिव, उत्तर प्रदेश शासन, अध्यक्ष, राजस्व परिषद, उत्तर प्रदेश तथा प्रमुख सचिव, राजस्व उ.प्र. के निर्देश पर जनपद में 05 जुलाई 2021 से अब तक की संचालित किये गये निर्विवादित वरासत अभियान के दौरान 36500 से अधिक मृतक कृषकों के उत्तराधिकारियों का नाम खतौनी आदेश में दर्ज किया गया है। डीएम ने बताया कि आज की तिथि में सम्बन्धित पोर्टल पर मात्र 01 आवेदन पत्र लम्बित की स्थिति में है। इस उपलब्धि के लिए डीएम ने सभी सम्बन्धित अधिकारियों को बधाई दी है।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






