बहाइच 07 अगस्त। माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी की प्रेरणा व प्रदेश के मा. मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ जी के नेतृत्व में ‘‘आजादी का अमृत महोत्सव’’ अन्तर्गत आगामी 11 से 17 अगस्त, 2022 तक ‘‘स्वतन्त्रता सप्ताह’’ तथा ‘‘हर घर तिरंगा’’ कार्यक्रम हेतु शासन द्वारा निर्धारित रूपरेखा के अनुसार विकास खण्डों पर 11 अगस्त को नागरिक संगठनों की प्रभात फेरी/तिरंगा यात्रा तथा जिला मुख्यालय पर 12 अगस्त को होमगार्ड जवानों के तिरंगा ध्वज के साथ मार्च-पास्ट कार्यक्रम को सफल बनाये जाने के उद्देश्य से जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चन्द्र ने अपने सरकारी आवास पर शनिवार को देर शाम जिला कमाण्डेन्ट होमगार्ड शैलेन्द्र प्रताप को 1500 तिरंगा भेंट किया। इस अवसर पर प्लाटून कमांडर सुभाष चन्द्र, अवैतनिक प्लाटून कमाण्डर सुशील तिवारी व होमगार्ड के जवान मौजूद रहे।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






