बहराइच 07 अगस्त। जनपद में 18 वर्ष आयु से अधिक आयु के ऐसे स्त्री-पुरूष जिन्हें कोविड टीकाकरण की द्वितीय डोज़ लिये 06 माह से अधिक की अवधि बीज चुकी है, उन्हें बूस्टर डोज़ का टीका लगाये जाने हेतु जनपद के समस्त सामुदायिक एवं प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों, ट्रामा सेन्टर सहित अन्य स्थानों पर संचालित मेगा टीकाकरण अभियान का जायज़ा लेने के उद्देश्य से जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चन्द्र ने पुलिस अधीक्षक केशव कुमार चौधरी के साथ ट्रामा सेन्टर का निरीक्षण किया।
निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी डॉ. चन्द्र ने मौजूद चिकित्सकों से टीकाकरण के लिए की गई व्यवस्थाओं, वैक्सीन की उपलब्धता इत्यादि के बारे में जानकारी प्राप्त कर आवश्यक दिशा निर्देश दिये। चिकित्सकों द्वारा बताया गया कि अब तक 62 लोगों को बूस्टर डोज का टीका लगाया जा चुका है। डीएम ने कोविड टीकाकरण के नोडल अधिकारी डॉ. पी.के वर्मा को निर्देश दिया कि आशा व ऑगनबाड़ी के माध्यम से अभियान का व्यापक प्रचार-प्रसार कराकर सभी लक्षित वर्ग का शत-प्रतिशत टीकाकरण कराना सुनिश्चित करें।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






