रिपोर्ट : वसीम अहमद
रुपईडीहा बहराइच। जैसपुर गांव नेपाल से ताजिया लेकर दो अन्य मासूम लड़कों के साथ अपने घर जा रहे थाने के चौकीदार को एसएसबी के जवानों ने जाति सूचक गालियां देते हुए तीनों को मारा पीटा जिससे चौकीदार को काफी चोटे आई है।
इस संबंध में रंजीतबोझा गांव निवासी व रुपईडीहा थाने के चौकीदार धनीराम गौतम पुत्र लौटन गौतम ने रुपईडीहा थाने में दिए गए प्रार्थना पत्र में उल्लेख किया है कि मैं रविवार को लगभग 2,30 बजे अपने लड़के विशाल गौतम व गांव के ही शैलेन्द्र कुमार आर्या के साथ जैसपुर गांव जिला बांके नेपाल से ताजिया लेकर अपने गांव जा रहा था तभी रंजीतबोझा बीओपी पर तैनात एसएसबी के दो जवान मिहींपुरवा गांव जाने वाले मार्ग के पास मिले गये, एक जवान ने मुझसे पूछा कि इन ताजिया को कहां लेकर जा रहे हो तुम्हारा क्या नाम है तभी चौकीदार ने कहा कि मेरे नाम धनीराम गौतम है हम अनुसूचित जाति के है। हम लोग हर साल ताजिया रखते हैं। दूसरे समुदाय का नाम सुनते ही उक्त एसएसबी के जवानों ने हम लोगों को जाति सूचक गालियां देते हुए मारने पीटने लगे। जिससे मुझे काफी चोटे आई है। चौकीदार धनीराम गौतम ने वहां पत्रकारों को बताया कि इन दिनों जवानों के नाम नहीं पता है। उसने बताया कि इस संबंध में हमने थाना प्रभारी निरीक्षक रुपईडीहा श्रीधर पाठक को प्रार्थना पत्र देकर घटना की जांच करा कर उक्त एसएसबी जवानों के विरुद्ध एससी एसटी का मुकदमा दर्ज कर उचित कार्यवाही की मांग किया है। इस संबंध में जब थाना प्रभारी निरीक्षक रुपईडीहा श्रीधर पाठक से बात करने की कोशिश की गई तो उनका फोन नहीं उठा। इस घटना के संबंध में एसएसबी के कमांडेंट तपन कुमार दास से जब बात की गयी तो उन्होंने कहा कि मेरे संज्ञान में बात आई है। जांच करके जवानों के विरुद्ध कार्रवाई की जायेगी।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






