रिपोर्ट : वसीम अहमद
रुपईडीहा बहराइच। भारत नेपाल सीमावर्ती क्षेत्र में मोहर्रम का त्यौहार बड़े धूमधाम से मनाया गया। इसका उदाहरण रुपईडीहा थाना क्षेत्र के रुपईडीहा कस्बे के कर्बला पर ताजिया ले जाते समय देखने को मिला। सैकड़ों ताजियों के साथ हजारों की संख्या में ताजियादारों का हुजूम मातम करते हुए या हुसैन या हुसैन की सदाओं से पूरा माहौल गुंजायमान रहा। इसी क्रम में रंजीतबोझा, निधि नगर पोखरा, पचपकरी, शिवपुर मोहनिया सहाबा, करीम गांव, निबिया मनवरिया, सीतापुरवा लहरपुरवा आदि गांवों में जुलूस निकालकर इमाम हुसैन की शहादत में जंजीरों से मातम किया। सुरक्षा की दृष्टि से थाना प्रभारी निरीक्षक रुपईडीहा श्रीधर पाठक जगह जगह पर भारी पुलिस बल के साथ मुस्तैद रहे। दसवीं मोहर्रम में हजरत इमाम हुसैन व उनके 72 साथियों की शहादत पर ताजियों के जुलूस पूरे क्षेत्र में निकाले गए। अकीदत मंदो ने ताजियों के जुलूसों में शिरकत कर जालिम और ज़ुल्म के खिलाफ आवाज उठाई। चकिया रोड पर नयीबस्ती, घसियारन टोला आदि स्थानों की ताजियों का मिलान किया गया। चकिया रोड ईदगाह के पास स्थित कर्बला पर बड़ी संख्या में अकीदत मंद पहुंच कर हजरत इमाम हुसैन (अ0) की शहादत पर श्रद्धा सुमन अर्पित किया और विधि विधान के साथ ताज़िए दफ्न किये। इस अवसर पर ग्राम प्रधान हाजी अब्दुल कलीम, पूर्व प्रधान जुबेर अहमद फारूकी, मोहर्रम चेहल्लुम कमेटी के अध्यक्ष अब्दुल माजिद अंसारी, अनीस अहमद, इसरार अहमद, आदि सहित हजारों की संख्या में लोग मौजूद रहे।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






