बहराइच : 75वें स्वतंत्रता दिवस के मौके पर आयोजित हो रहे अमृत महोत्सव के क्रम में हर घर तिरंगा फहराने के लिये जनसामान्य को प्रेरित करने के लिये चलाये जा रहे अभियान के अंतर्गत आज नगरपालिका परिषद द्वारा पालिका अध्यक्ष श्रीमती रुबीना रेहान के पति व पूर्व चेयरमैन हाजी रेहान खान के नेतृत्व में एक विशाल तिरंगा यात्रा रैली निकाली गयी जिसमे नगर पालिका के EO सहित सभी सभासद व क्षेत्रीय नागरिकों ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया।
इस तिरंगा रैली/यात्रा में गगन भेदी नारों से शहर को गुंजायमान करते हुये लोग राष्ट्रप्रेम से ओतप्रोत हाथों में तिरंगा लिए हुए नगर के घण्टाघर से पीपल चौराहा, गुरुद्वारा, रोडवेज, रोटरी चौक, किसान डिग्री कालेज, जिलाधिकारी कार्यालय, महिला थाना, होते हुए शहीद पार्क पहुंच कर शहीदों को श्रद्धाजंलि अर्पित की ।इस बीच नगर के प्रमुख स्थानों पर भी पुष्प वर्षा कर लोगों द्वारा तिरंगा यात्रा का स्वागत किया गया।इस अवसर पर नगर पालिका परिषद कर्मचारियों व निर्वाचित सभासदों के साथ ही नगर के वरिष्ठ नागरिकों ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






