भारत नेपाल सीमावर्ती क्षेत्र ग्राम मनवारिया में आयोजित हुई दोनों चिकित्सा शिविर
रुपईडीहा बहराइच। 42 वीं वाहिनीं सशस्त्र सीमा बल द्वारा भारत नेपाल सीमा क्षेत्र में लगातार जान कल्याणकारी कार्यक्रम करती रहती है। इसी क्रम में शुक्रवार को 42 वीं वाहिनीं कमांडेंट तपन कुमार दास के नेतृत्व में एसएसबी 42 वी वाहिनी के द्वारा रुपईडीहा सीमावर्ती क्षेत्र के ग्राम मनवारिया में मानव चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। इस बात से कोई अनभिज्ञ नही है कि सीमावर्ती क्षेत्र में गरीबी, अशिक्षा तथा अन्य बुनियादी चिकित्सा सुविधाओं की बहूत कमी है । ऐसे में एसएसबी की 42 वीं वाहिनीं द्वारा निःशुल्क मानव चिकित्सा शिविर का आयोजन एक सराहनीय कदम है। शिविर में एसएसबी के डॉ. राकेश रंजन, द्वितीय कमान अधिकारी ने ग्रामीणों से उनकी बीमारियों के बारे में जानकारी ली तथा उपयुक्त दवाइया निःशुक्ल प्रदान की । डॉ. राकेश रंजन ने कोरोना महामारी के बारे में लोगो अवगत कराया तथा इलाज हेतु आये हुए सभी ग्रामीणों को मास्क लगाने तथा कपड़े से मुंह ढकने की सलाह दी। उन्होंने बताया कि साफ-सफाई से हम बहुत से बीमारियों से बच सकते है अतः अपनी तथा अपने परिवेश की साफ सफाई का विशेष ध्यान दें । शिविर में लगभग 150 ग्रामीणों को निःशुल्क दवाइयां दी गयी । इस शिविर के साथ पशु चिकित्सा शिविर का भी आयोजन किया गया। जिसमे डॉ. विकास कुमार सिंह द्वारा ग्रामीण पशुओं का इलाज कर ग्रामीणों को उपयुक्त दवाइयां वितरित की गई। डॉ. विकास द्वारा पशुओं को बीमारियों से बचने हेतु उपयुक्त उपाय बताए गए। इस शिविर में अधिकाधिक पशुओं का इलाज किया गया। तथा ग्रामीणों को निःशुल्क दवाइयां वितरित की गईं ।
कार्यक्रम के दौरान हर घर तिरंगा कार्यक्रम के तहत उपस्थित प्रत्येक बच्चों एवम ग्रामीणों को सम्मान के साथ राष्ट्रीय ध्वज का वितरण किया गया। मानव चिकित्सा शिविर में दवाइयों का वितरण उ.नि. अनेन्द्र प्रताप सिंह, आ. सा. गिरिडा सुरेश, के द्वारा की गई। पशु चिकित्सा शिविर में दवाइयों का वितरण मु आ. नईम खान के द्वारा किया गया। शिविर के आयोजन के दौरान सुरक्षा तथा शिविर व्यस्था सीमा चौकी मुंशीपुरवा एवम् मनवरिया के कार्मिकों के द्वारा की गई। शिविर के आयोजन में डा. राकेश रंजन, द्वितीय कमान अधिकारी, पार्थ सारथी रॉय, उप कमांडेंट, निरीक्षक राजेन्द्र वर्मा,अन्य कार्मिक, ग्राम प्रधान तथा स्थानीय जनता उपस्थित रहीं ।
वसीम अहमद
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






