बहराइच 13 अगस्त। देश की स्वाधीनता की 75वीं वर्षगांठ को हर्षाेल्लास एवं व्यापक जनभागीदारी से मनाये जाने के निमित्त 13 से 15 अगस्त 2022 की अवधि में समस्त आवासों एवं गैर आवासीय भवनों पर तिरंगा ध्वज फहराये जाने/प्रदर्शित किये जाने हेतु जनसामान्य को प्रेरित करने तथा नागरिकों को ‘‘तिरंगा के साथ सेल्फी’’ लेने एवं उसे डब्लूडब्लूडब्लू डाट हरघरतिरंगा डाट काम पोर्टल पर अपलोड करने हेतु प्रेरित व प्रोत्साहित करने के सम्बन्ध में शासन द्वारा निर्देश दिये गये हैं। यह जानकारी देते हुए जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चन्द्र ने जनपदवासियों से अपील की है कि हर घर तिरंगा कार्यक्रम अन्तर्गतरूःतिरंगा के साथ सेल्फी’’ को हरघरतिरंगा डाट काम पोर्टल पर अपलोड करें।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






