रूपईडीहा बहराइच । रुपईडीहा पत्रकार संघ की अगुवाई में सरस्वती शिशु मंदिर, मदर्सा रहमानिया तर्जुमानुल कुरान व मदरसा अनवरिया, राष्ट्रीय कैडेट कोर, उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल, उत्तर प्रदेश अपराध निरोधक समिति, परवीन गर्ल्स जूनियर हाई स्कूल, श्री राम जानकी इंटर कॉलेज की ओर से शनिवार को रूपईडीहा कस्बे में तिरंगा सद्भावना यात्रा निकाली गई। इस दौरान प्यार,मोहब्बत,भाईचारा और आजादी की मजबूती के लिए समर्पित भाव से काम करने पर बल दिया गया। यात्रा के माध्यम से यह संदेश दिया गया कि देश की आजादी की लड़ाई में हिंदू,मुसलिम,सिख,ईसाई सबका योगदान रहा। सभी धर्मावलंबियों ने बिना किसी धार्मिक भेदभाव के अंग्रेजों को देश से भगाने की लड़ाई में पूरी देश भक्ति के साथ अपना सर्वस्व न्योछावर कर दिया। रुपईडीहा पत्रकार संघ की ओर से प्रात: 8:30 बजे चकिया मोड़ चौराहा से सद्भावना तिरंगा प्रभात फेरी नोमैंस लैंड, रुपईडीहा बाजार होते हुए चकिया मोड़ चौराहे पर समापन हुआ । पत्रकार संघ के पदाधिकारियों ने बताया कि कस्बे के प्रत्येक नागरिक को जाति,धर्म,भाषा,क्षेत्र जैसी विभेदकारी कुरीतियों से ऊपर उठकर ही आजादी को अक्षुण बनाये रखने का कर्तव्यबोध पैदा करना ही इस सद्भावना तिंरगा मार्च का उद्देश्य हैं। सद्भावना तिरंगा मार्च में सभी धर्मों के धर्मगुरु सहित, संतोष अग्रवाल, डॉ सनत कुमार शर्मा, डॉ उमा शंकर वैश्य,मनमोहन शुक्ल, शांति कमेटी अध्यक्ष कमल मदेशिया, अनिल अग्रवाल,प्रधान कलीम अहमद,पूर्व प्रधान मो जुबैर फारूकी, श्री राम जानकी इण्टर कालेज,प्रवीण गर्ल्स एवं मदरसा के शिक्षक गण, शिशु मन्दिर के आचार्य गण अनुज सिंह,हरीश श्रीवास्तव,रामानंद सिंह,मनमोहन लाल, महिला शिक्षक,
प्रेम सेवा चिल्ड्रेन होम के पादरी विशन सिंह, बाल हनुमान मन्दिर के पुजारी महन्त जानकी दास, जामा मस्जिद के इमाम हाफिज कसीद, बरथनवा मस्जिद के इमाम हाफिज समशुलहक, हाफिज रहमत अली
सहित बड़ी संख्या में कस्बे के संभ्रांत व गणमान्य लोग उपस्थित रहे । कार्यक्रम को सफल बनाने में रुपईडीहा पत्रकार संघ के पदाधिकारी संजय कुमार वर्मा, शकील अहमद,इरशाद हुसैन, अमित मदेशिया, रईस अहमद, श्याम मिश्रा, अनिल वर्मा, महबूब अहमद, संजय गुप्ता, दयाशंकर शुक्ल, सिद्धनाथ गुप्ता, अंकित अग्रवाल, रजा इमाम रिजवी, बनारस गिरी, एम अरशद, शेर सिंह कसौधन, भीम सेन मिश्र सहित कस्बे के सामाजिक संगठन व विद्यालयों का अहम योगदान रहा ।
*बॉक्स*
क्षेत्र पंचायत सदस्यों ने जलपान की व्यवस्था के साथ किया पुष्प वर्षा
गुरुवार को ही रुपईडीहा थाने की पुलिस, भारतीय जनता पार्टी की मंडल टीम व पीआरडी जवानों द्वारा कस्बे में तिरंगा यात्रा निकाली गई । तिरंगा यात्रा के दरमियान क्षेत्र पंचायत सदस्य शब्बीर अहमद, राहुल शुक्ला, सिराज अहमद, समाज सेवी शरीफ
द्वारा तिरंगा यात्रा में शामिल हुए लोगों पर पुष्प वर्षा की गई । साथ ही क्षेत्र पंचायत सदस्यों ने चकिया मोड़ चौराहे पर स्टाल लगाकर सभी के लिए जलपान की व्यवस्था की ।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






