बहराइच 14 अगस्त। मा. उ.प्र. राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, लखनऊ के निर्देशानुसार जनपद न्यायाधीश/अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, बहराइच उत्कर्ष चर्तुवेदी की अध्यक्षता तथा चर्तुथ अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश/नोडल अधिकारी, लोक अदालत बहराइच सुरजन सिंह के मार्गदर्शन से जनपद बहराइच में शनिवार को राष्ट्रीय लोक अदालत का सफल आयोजन किया गया तथा इस लोक अदालत में जनपद के पुराने सभी रिकार्ड तोड़कर कुल 77918 वादों का निस्तारण किया गया।
राष्ट्रीय लोक अदालत में प्रधान न्यायाधीश, परिवार न्यायालय शेषमणी की अध्यक्षता में कुल 14 पारिवारिक विवाद का निस्तारण किया गया, जो न्यायालय में लम्बित थे। जिसमें से 01 वाद ऐसा था जिनमें पक्षकारो द्वारा कोई मुकदमा भी नहीं दायर किया गया और अपने विवाद का विवरण देते हुए मात्र एक प्रार्थना-पत्र जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, बहराइच में प्रस्तुत किया गया। उनके मध्य सुलहवार्ता हेतु तत्काल न्यायिक पीठ का गठन किया गया और न्यायिक पीठ द्वारा पक्षकारों को बुलाकर सुलह-समझौता कराने का प्रयास किया गया। परिणामतः दोनों वैवाहिक जोड़े अपने विवाद को भूलकर साथ रहने को तैयार हो गये तथा न्यायिक पीठ द्वारा प्री-लिटिगेशन स्तर पर ही उनके विवाद का निस्तारण कर दिया गया। जबकि पीठासीन अधिकारी, मोटर दुर्घटना दावा अधिकरण, बहराइच अजय कुमार श्रीवास्तव द्वारा कुल 50 वादों का निस्तारण किया गया जिनमें सुलह-समझौते के अधार पर धनराशि कुल 2,33,85,000/-रूपये रही।
इसके अतिरिक्त राष्ट्रीय लोक अदालत में 59 सिविल वाद, 4431 फौजदारी के मुकदमें, बैंक रिकवरी के 758 मामले निस्तारित हुए। जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चन्द्र द्वारा 26 मुकदमों, मुख्य राजस्व अधिकारी द्वारा भी 04 मामलों का निस्तारण किया गया। राजस्व विवाद 71704, अधिशासी अधिकारी नगर पालिका परिषद द्वारा 1761, श्रम विभाग द्वारा 120 मामलेे, उपायुक्त राज्य कर बहराइच के 581 मामले, पंचायती राज अधिकारी द्वारा 2800 मामले, बन्दोबस्त चकबन्दी अधिकारी द्वारा 244 मामले, नगर मजिस्ट्रेट द्वारा 32, जिला समाज कल्याण अधिकारी द्वारा 11055, विद्युत विभाग द्वारा 327 मामलों का निस्तारण किया गया। इसके अतिरिक्त राष्ट्रीय लोक अदालत मंे अध्यक्ष, जिला उपभोक्ता विवाद प्रतितोष आयोग द्वारा 10 मुकदमों का निस्तारण किया गया। इस राष्ट्रीय लोक अदालत में सेटेलमेन्ट की कुल धनराशि 9,24,46,067.51 रही। राष्ट्रीय लोक अदालत में न्यायालय परिसर में जगह-जगह हेल्पडेस्क बनाये गये, जिनके द्वारा वादकारियों को आवश्यक सहायता प्रदान की गई।
जनपद न्यायाधीश एवं प्रभारी जनपद न्यायाधीश तथा तृतीय अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश/नोडल अधिकारी, लोक अदालत व सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, बहराइच द्वारा राष्ट्रीय लोक अदालत को अत्यधिक सफल बनाने हेतु समस्त न्यायिक अधिकारियों, प्रशासनिक अधिकारियों, पुलिस प्रशासन, अधिवक्तागण, बैंक अधिकारियों, कर्मचारियों एवं वादकारियों का धन्यवाद ज्ञापित किया गया। साथ ही सम्बन्धित कर्मचारियों के प्रयासों की सराहना भी की गयी।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






