रिपोर्ट : वसीम अहमद
रुपईडीहा बहराइच। भारत नेपाल सीमावर्ती रुपईडीहा कस्बे क्षेत्र में नशीली दवाओं का कारोबार बड़े पैमाने पर चल रहा है। कुछ मेडिकल स्टोरों को छोड़ कर बकी सभी मेडिकल स्टोर नशीली दवाएं खुले आम बेच रहे हैं। अभी कुछ दिन पहले ड्रग इन्स्पेक्टर,व लखनऊ की टीम ने एसएसबी के सहयोग से छापा मारकर भारी मात्रा में नशीली दवाएं बरामद कर 4 लोगों को जेल भेजा था, वहां से छूटने के बाद पुनः नशीली दवाओं का धंधा बड़े पैमाने पर शुरू कर दिया है। जिससे कारण रुपईडीहा कस्बे में एक दर्जन से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है। इसी क्रम में कल रुपईडीहा कस्बे के मुनीरगंज भठ्ठा मोहल्ले में एक नेपाली युवक की नशे के कारण मौत हुई है। पुलिस ने भट्ठे के पास से उक्त नेपाली युवक की लाश बरामद किया है। पुलिस ने शव के पास से नशा सम्बन्धित शीशी, खाली इंजेक्शन आदि दवाईयां तथा उनके जेब से एक कागज मिला जिसमें घर का मोबाइल नंबर अंकित था। पुलिस ने जब उस मोबाइल नंबर पर संपर्क किया तो उसकी मां बीना शाही थाने पहुंचकर पुलिस को बताया कि जो लाश मिली है वह मेरे बेटे शिखर शाह उर्फ सौगात शाह 29 वर्षीय पुत्र स्व0 शिशिर शाह निवासी नेपालगंज उपमहानगर पालिका वार्ड नं 1 धम्बोझी की है। उसकी मां ने पुलिस को बताया कि मेरा लड़का नशा का आदी था। उसको हम लोगों ने नेपालगंज के नशा सुधार केन्द्र में भर्ती कराया था, अभी 5 महीना पहले वहां से निकल कर आया था। अते ही फिर नशा शुरू कर दिया। उन्होंने कहा कि 12 अगस्त को लगभग 2 बजे घर से निकला था तभी से घर नहीं पहुंचा। इसके पिता शिशिर शाह व इसके बड़े भाई की पहले ही मौत हो चुकी है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया है। नशे का डोज अधिक होने के कारण इसकी मौत हुई है। नशे के कारण अभी तक रुपईडीहा थाना क्षेत्र में एक दर्जन से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






