बहराइच 16 अगस्त। माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी की प्रेरणा तथा प्रदेश के मा. मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ जी के नेतृत्व में ‘‘आजादी का अमृत महोत्सव’’ अन्तर्गत आयोजित होने वाले ‘‘स्वतन्त्रता सप्ताह’’ के अन्तिम दिन स्वतन्त्रता दिवस के अवसर पर देर शाम हरियाली रिसोर्ट में आयोजित सांस्कृतिक संध्या में शासन द्वारा नामित स्थानीय कलाकार जसबीर सिंह की बैण्ड पार्टी द्वारा गायन प्रस्तुत किया गया। इसके अलावा आरती मिश्रा, पल्लवी श्रीवास्वत, तरन्नुम द्वारा गीत, पंकज कुमार द्वारा नृत्य प्रस्तुत किया गया। जबकि परिषदीय विद्यालय यादवपुर के बच्चों द्वारा भारतनाट्यम व देशभक्ति गीत ‘‘जहॉ डाल डाल पर चिड़िया करती हैं बसेरा वह भारत देश है मेरा’’ का संस्कृति रूपान्तरण प्रस्तुत किया गया।
कार्यक्रम के दौरान महामण्डलेश्वर रवि गिरी जी महाराज ने जनपद में आज़ादी के अमृत महोत्सव अन्तर्गत ‘‘स्वतन्त्रता सप्ताह’’ तथा ‘‘हर घर तिरंगा’’ के सफल आयोजन हेतु जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चन्द्र तथा उनकी पूरी टीम द्वारा किये गये प्रयासों की सराहना एवं प्रशंसा करते हुए जनपदवासियों को स्वतन्त्रता दिवस की बधाई दी तथा जनपद की खुशहाली व समृद्धि के लिए ईश्वर से प्रार्थना भी की। पार्टी पदाधिकारी रणविजय सिंह ने भी डीएम के कार्यों की सराहना करते हुए लोगों को स्वतन्त्रता दिवस की बधाई दी।
सांस्कृतिक समारोह के समापन अवसर पर सफल आयोजन के लिए सभी जिम्मेदार अधिकारियों एवं कर्मचारियों, रिसार्ट स्वामी, मीडिया बन्धुओं, लाईट, साउण्ड, डायस, टेन्ट इत्यादि व्यवस्था में लगे लोगों तथा घाघरा नदी की जल धारा में तिरंगा यात्रा निकालने के लिए एनडीआरएफ की 11वीं बटालियन के जवानों को डीएम द्वारा अंगवस्त्र, स्मृति चिन्ह व पुष्प इत्यादि भेंट कर सम्मानित किया गया।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






