बहराइच 16 अगस्त। मा. प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी की प्रेरणा तथा प्रदेश के मा. मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ जी के नेतृत्व में ‘‘आजादी का अमृत महोत्सव’’ अन्तर्गत आयोजित होने वाले ‘‘स्वतन्त्रता सप्ताह’’ अन्तर्गत ‘‘हर घर तिरंगा’’ कार्यक्रम हेतु शासन द्वारा निर्धारित लक्ष्य से कई गुना अधिक उपलब्धि हासिल करने पर जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चन्द्र ने जनपदवासियों को बधाई दी है। डीएम डॉ. चन्द्र ने ‘‘हर घर तिरंगा’’ कार्यक्रम को जनआन्दोलन का रूप देने में धर्मगुरूओं, जनप्रतिनिधियों, राजनैतिक दलों, मीडिया बन्धुओं, व्यापारिक एवं औद्योगिक संगठनों, प्रबुद्धजनों, अधिकारियों एवं कर्मचारियों, गैर सरकारी संगठनों, स्वैच्छिक संस्थाओं, शिक्षण संस्थाओं के प्रति आभार जताते हुए कहा कि सभी के सम्मिलित प्रयासों का नजीजा है कि हर घर तिरंगा कार्यक्रम को रिकार्ड सफलता मिली है।
इस अवसर पर जिलाधिकारी डॉ. चन्द्र ने जनपदवासियों से पुनः अपील की है कि 75वें स्वतंत्रता दिवस की स्मृति के रूप में तिरंगा (ध्वज) को ट्राफी के रूप में सजों कर अपने परिवार के लिए ट्राफी के रूप में सुरक्षित रख लें। देश की 75वीं वर्षगांठ पर स्वतन्त्रता दिवस का साक्षी बनना हम सभी के लिए खुशकिस्मती की बात है। इसलिए इस अवसर को परिवार के लिए एक यादगार के रूप में संजोकर कर रख लें ताकि आने वाली नस्लों में भी ट्राफी को देखकर राष्ट्र प्रेम की भावना जागृत हो।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






